गुकेश ने विश्व चैम्पियनशिप की दूसरी बाजी में लिरेन से ड्रॉ खेला
सिंगापुर, भारतीय ग्रैंडमास्टर डी. गुकेश ने मंगलवार को यहाँ विश्व शतरंज चैम्पियनशिप की दूसरी बाजी में गत चैम्पियन डिंग लिरेन से ड्रॉ खेला। चौदह बाजियों के इस मैच के शुरुआती मुकाबले को सोमवार को गंवाने वाले गुकेश ने काले मोहरों से खेलते हुए चीन के अनुभवी खिलाड़ी को ड्रॉ पर रोककर अच्छी वापसी की। पहला मुकाबला जीतने वाले लिरेन के पास अब 1.5-0.5 की बढ़त है।चेन्नई के खिलाड़ी ने मुकाबला ड्रॉ होने के बाद कहा कि विश्व चैम्पियनशिप मैच में काले मोहरों के साथ ड्रॉ हमेशा अच्छा होता है। यह मैच अभी शुरुआती चरण में है और हमारे पास अभी काफी समय है।
अठारह वर्षीय गुकेश विश्व खिताब के लिए सबसे कम उम्र के दावेदार हैं और वह विश्वनाथन आनंद के बाद यह खिताब जीतने वाले पहले भारतीय बनने की कोशिश कर रहे हैं। आनंद ने अपने शानदार कॅरियर में पाँच बार यह खिताब अपने नाम किया है। गकेश शुरुआती मुकाबले में जहाँ अपनी चालों को लेकर संघर्ष कर रहे थे वहीं दूसरे दिन उन्होंने कोई गलती नहीं की। एक अंक की बढ़त होने के कारण लिरेन ने भी भारतीय खिलाड़ी के खिलाफ आक्रामक रुख अपना कर ज्यादा जोखिम लेना सही नहीं समझा। गुकेश ने काले मोहरों से अपनी 23वीं चाल के बाद ड्रॉ के लिए सहमति जता दी। लिरेन ने पिछला विश्व चैम्पियनशिप खिताब रूस के इयान नेपोमनियाचची के खिलाफ तीन बार पिछड़ने के बाद जीता था। ऐसे में गुकेश के पास भी वापसी का पूरा मौका है। गुकेश ने कहा कि विश्व चैम्पियनशिप में खेलने वाले किसी भी खिलाड़ी पर दबाव होना लाजमी है। यहाँ बहुत दबाव है। मैं हालांकि इसे एक चुनौती के तौर पर देख रहा हूँ कि मैं इतने सारे लोगें और अपने देश का प्रतिनिधित्व कर सकता हूँ।
उन्होंने कहा कि मैं एक समय में एक मैच पर ध्यान दे रहा हूँ। उम्मीद है कि चीजों को अपने पक्ष में कर पाउँगा। इस चैम्पियनशिप में 7.5 अंक तक पहुँचने वाला खिलाड़ी विजेता बनेगा। इसकी पुरस्कार राशि 2.5 मिलियन डॉलर है। चीन के 32 साल के लिरेन ने कहा कि वह दूसरी बाजी को ड्रॉ करके संतुष्ट है। उन्होंने कहा कि शुरुआती मुकाबले में मैंने कुछ नया आजमाया था और जाहिर है ऐसा करने के लिए आपको काफी याददाश्त की जरूरत होती है। मैंने आज भी लीक से हटकर कुछ प्रयास किया। मैंने इस तरह की चालों के लिए काफी तैयारी की है।