जेपीपी जैन महिला फाउंडेशन का गुरु दर्शन कार्यक्रम संपन्न
हैदराबाद, जेपीपी जैन महिला फाउंडेशन सिकंदराबाद द्वारा कोरा स्थित आदिनाथ भवन में विराजित जयगच्छाधिपति आचार्य प्रवर 1008 पूज्य श्री पार्श्वचन्द्र जी म.सा., एस.एस. जैन समणी मार्ग के प्रारंभकर्ता डॉ. पद्मचंद्रजी म.सा. आदि ठाणा-5 के दर्शन का कार्यक्रम आयोजित किया गया।
आज यहाँ जारी प्रेस विज्ञप्ति में आशा कटारिया ने बताया कि पूज्य श्री पद्मचंद्रजी म.सा. ने सदस्यों को पुण्य के बारे में समझाया और धर्म की महत्ता बताई। जोधपुर में जो जेजेपीपी जैन संस्था चल रही है, उसमें दिसंबर में शिविर चलेगा उसकी प्रेरणा भी दी। सदस्यों ने वहाँ विराजित समणीवृंद डॉ. सुयशनिधिजी के दर्शन भी किए। उन्होंने भी महिला फाउंडेशन को किस तरह काम करना और सहयोग देना, इसके बारे में बताया और नए-नए प्रोजेक्ट करने की प्रेरणा दी। आशा, अनिल कटारिया की ओर से वहाँ के 29 काम करने वालों को कपड़े बाँटे गए। कार्यक्रम में अध्यक्ष आशा कटारिया, मंत्री सुषमा मखाना, संतोष मुणोत, मंजू मखाना, किरण मखाना, पुष्पा कोठारी, ललिता बोहरा, प्रेमा पोखरणा, शोभा डूँगरवाल, रेखा कटारिया शकुंतला ओस्तवाल, रेखा बोहरा, दीप्ति भंसाली, मुन्नी सुराणा, शिला धोखा, प्रिया मुथा, संतोष बेताला आदि की उपस्थिति रही।