रेवंत सरकार पर फोन टैपिंग करने का आरोप लगाया हरीश राव ने

हैदराबाद, भारत राष्ट्र समिति (भारास) विधायक व पूर्व मंत्री टी. हरीश राव ने मुख्यमंत्री ए. रेवंत रेड्डी सरकार पर प्रतिदिन बीआरएस के फोन टैप करने का गंभीर आरोप लगाया और कहा कि इंटेलिजेंस व्यवस्था का दुरुपयोग करते हुए बीआरएस पर नजर रखी जा रही है।

भारास मुख्यालय तेलंगाना भवन में मीडिया से बातचीत करते हुए टी. हरीश राव ने कहा कि फोन पर बीआरएस नेता किससे बात कर रहे हैं, यह बिना फोन टैप किए कैसे सरकार को पता चल रहा है। उन्होंने कहा कि दुबई में किसी की मौत हुई तो उससे केटीआर का क्या संबंध है। लोकेश नामक व्यक्ति द्वारा केटीआर से आधी रात के समय भेंट करने संबंधी मुख्यमंत्री के लगाए गए आरोप निराधार हैं, उसकी बीआरएस कड़ी निंदा करती है। उन्होंने मुख्यमंत्री ए. रेवंत रेड्डी द्वारा बीआरएस कार्यकारी अध्यक्ष केटीआर पर ड्रग्स व गांजे से संबंधित लगाए गए आरोपों की भी कड़ी निंदा करते हुए कहा कि यदि कोई सबूत हो तो दिखाया जाए वरना केटीआर से मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी सार्वजनिक माफी मांगें।

रेवंत रेड्डी पर झूठ बोलने का आरोप

हरीश राव ने कहा कि दिल्ली में हुई मुख्यमंत्री नारा चंद्रबाबू नायुडू और मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी की बैठक में गोदावरी-बंकाचर्ला मुद्दा एजेंडा में ही नहीं है बताकर रेवंत रेड्डी ने साफ झूठ बोला जबकि आंध्र प्रदेश के मंत्री निम्मला रामनायुडू ने खुद कहा है कि बंकाचर्ला पर बैठक में चर्चा हुई। उन्होंने कहा कि आज फिर से रेवंत का झूठ सार्वजनिक तब हुआ, जब प्रसार भारती ने ऑल इंडिया रेडियों पर समाचार में बताया कि दोनों मुख्यमंत्रियों के बीच बंकाचर्ला पर चर्चा हुई है।

Ad

यह भी पढ़ें… सीबीआई करे फोन टैपिंग केस की जाँच, किशन रेड्डी ने रेवंत से की माँग

हरीश राव ने मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी से प्रश्न किया कि आखिरकार सचिवालय से क्यों सीएम ने दूरी बनाए रखी है, क्यों सचिवालय नहीं जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि पुलिस कमांड कंट्रोल तथा मुख्यमंत्री के जुबली हिल्स पैलेस से प्रशासन चलाया जा रहा है। अब तक मुख्यमंत्री ने गृह विभाग पर चर्चा तक क्यों नहीं की?

अब आपके लिए डेली हिंदी मिलाप द्वारा हर दिन ताज़ा समाचार और सूचनाओं की जानकारी के लिए हमारे सोशल मीडिया हैंडल की सेवाएं प्रस्तुत हैं। हमें फॉलो करने के लिए लिए Facebook , Instagram और Twitter पर क्लिक करें।

Ad

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button