हरीश राव ने की बीआरएस नेताओं को हाउस अरेस्ट किए जाने की निंदा
हैदराबाद, भारत राष्ट्र समिति (भारास) विधायकों व मुख्य नेताओं की गिरफ्तारियों के विरोध में संविधान निर्माता, भारत रत्न डॉ. बी.आर. अंबेडकर की टैंकबंड स्थित प्रतिमा के समक्ष बीआरएस के विरोध जताने के आह्वान पर पूर्व जागरूकता के तहत पुलिस ने बीआरएस के नेताओं को हाउस अरेस्ट कर लिया। पुलिस ने बीआरएस विधायक व पूर्व मंत्री टी. हरीश राव, विधान परिषद सदस्य कविता, विधायक के.पी. विवेकानंद गौड, विधायक माधावरम कृष्णा राव, विधायक पाडी कौशिक रेड्डी, विधायक डॉ. संजय, विधान परिषद सदस्य शांभीपुर राजू, बीआरएस नेता आर.एस. प्रवीण कुमार आदि के घरों के समक्ष डेरा डालकर सभी को हाउज अरेस्ट कर लिया।
विधायक टी. हरीश राव ने पुलिस की इस कार्यवाही को संविधान व लोकतंत्र के विरुद्ध बताते हुए कडी निंदा की। उन्होंने चिंता जताते हुए कहा कि अंबेडकर की 68वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि तक अर्पित करने का अवसर बीआरएस नेताओं को सरकार ने नहीं दिया, यह शोचनीय है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार एक ओर प्रजा शासन के एक वर्ष पूरे होने पर विजयोत्सव मना रही है तो दूसरी ओर अघोषित आपातकाल की तरह लोकतंत्र की हत्या कर रही है।