ग्रैन्यूल्स ग्रीन हार्टफुलनेस रन 17 नवंबर को
हैदराबाद, ग्रैन्यूल्स ग्रीन हार्टफुलनेस रन के तीसरे संस्करण का आयोजन आगामी 17 नवंबर को किया जाएगा। युवा मामले एवं खेल मंत्रालय तथा ग्रैन्यूल्स इंडिया लिमिटेड के सहयोग व फिट इंडिया के समर्थन से कान्हा शांति वनम में आयोजित कार्यक्रम का उद्देश्य 15,000 पेड़-पौधे उगाने के लिए धन जुटाना है।
होटल मैरीगोल्ड में आयोजित ग्रैन्यूल्स ग्रीन हार्टफुलनेस रन (जीजीएचआर) की घोषणा की गई। अवसर पर ग्रैन्यूल्स इंडिया लिमिटेड की कार्यकारी निदेशक उमा चिगुरुपति, अंतरराष्ट्रीय टेबल टेनिस खिलाड़ी डॉ. नैना जायसवाल, पेरिस ओलंपिक प्रतिभागी ज्योतिका श्रीदांडी, हार्टफुलनेस संस्थान के ट्रस्टी संजय सहगल सहित उपस्थित थे। अवसर पर बताया गया कि फॉरेस्ट्स बाय हार्टफुलनेस पहल के माध्यम से 15,000 से अधिक पौधे उगाने के लिए धन जुटाना है। साथ ही इसका उद्देश्य सामुदायिक जुड़ाव हार्टफुलनेस प्रथाओं को फैलाना और पारिस्थितिक संरक्षण को योगदान देना है।
ग्रैन्यूल्स ग्रीन हार्टफुलनेस रन में 1.5 के, 5 के, 10के तथा 21के का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम में दुनिया भर से 1,00,000 से अधिक प्रतिभागियों के भाग लेने की उम्मीद है। आयोजन में प्रतिभागी वर्चुअल रूप से भी हिस्सा लेंगे। इच्छुक प्रतिभागी . ााहपूल्त्हेल्ह. म्दस् के माध्यम से पंजीकरण कर सकते हैं।