भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण, बेगमपेट हवाईअड्डा में हिन्दी कार्यशाला संपन्न
हैदराबाद, भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण, बेगमपेट हवाईअड्डा में आज विभागाध्यक्षों एवं वरिष्ठ अधिकारियों के लिए एक दिवसीय हिन्दी कार्यशाला का आयोजन किया गया। आज यहाँ जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, कार्यशाला का उद्घाटन करते हुए हैदराबाद हवाई अड्डा के महाप्रबंधक समन्वय प्रभारी वरूदु वी. राव ने कहा कि कार्यशाला के आयोजन का उद्देश्य विभागाध्यक्षों व वरिष्ठ अधिकारियों को हिन्दी में कार्य करने के लिए प्रेरित करना है। उन्होंने बताया कि राजभाषा विभाग के सौजन्य से विकसित कंठस्थ पर आयोजित कार्यशाला द्वारा हिन्दी का प्रयोग और अधिक सुगम एवं सरल होगा। राजभाषा नियमों के कार्यान्वयन में विभागाध्यक्षों की भूमिका महत्वपूर्ण बताते हुए उन्होंने कहा कि कार्यशाला द्वारा विभाग प्रमुखों को राजभाषा संबंधी नियमों के प्रति जागरूक करना तथा दैनिक कार्यों में इनका प्रयोग सुनिश्चित कराना है। उन्होंने कार्यशाला के अतिथि वक्ता होमनिधि शर्मा का स्वागत किया।
होमनिधि शर्मा, उप महाप्रबंधक राजभाषा बीडीएल द्वारा प्रथम सत्र में कंठस्थ पर विस्तारपूर्वक प्रस्तुति दी गयी। उन्होंने प्रशिक्षणार्थियों का कंठस्थ पंजीकरण कराते हुए इसके अनुप्रयोग की जानकारी दी। द्वितीय सत्र में कंठस्थ पर अभ्यास कराया गया। विभिन्न विभागों के प्रमुखों द्वारा संबंधित पाठ का हिन्दी अनुवाद कराकर इसका संपादन किया गया। साथ ही विषय से संबंधित समस्याओं का निदान किया गया। तृतीय सत्र में संसदीय राजभाषा समिति निरीक्षण पर व्याख्यान दिया गया। समिति की नवीनतम प्रश्नावली को भरते समय बरती जाने वाली सावधानियाँ, आँकड़ों की प्रस्तुति, रिपोर्ट आदि पर प्रकाश डाला गया। उन्होंने संघ की राजभाषा निति के कार्यान्वयन में सरकारी अधिकारियों व कर्मचारियों की भूमिका पर विस्तारपूर्वक जानकारी दी। शुक्ला उपेंद्र कुमार, राजभाषा कर्मी ने संगठन में लागू राजभाषा प्रोत्साहन योजनाओं की जानकारी देते हुए समस्त प्रतिभागियों को बताया कि वह हिन्दी में कर्य कर इन योजनाओं से लाभान्वित हो सकते हैं। स्वागत भाषण में संयुक्त महाप्रबंधक, अनुसंधान अपूर्व जैन ने स्टेशन पर जारी राजभाषा कार्यान्वयन पर प्रकाश डाला।
इससे पूर्व कार्यशाला का उद्घाटन द्वीप प्रज्ज्वलन एवं सरस्वती वंदन से हुआ। अवसर पर अचिंता कुमार दत्ता, महाप्रबंधक, वियाप्र ने मुख्य अतिथि का पुष्पगुच्छ से स्वागत कर उनका परिचय दिया। गोपकुमार, महाप्रबंधक वियानि के धन्यवाद ज्ञापन के साथ कार्यशाला संपन्न हुई। कार्यशाला में विभिन्न विभागों के कुल 32 अधिकारियों को प्रशिक्षित किया गया।