हांगकांग ओपन : सात्विक-चिराग सत्र के पहले फाइनल में पहुंचे
हांगकांग, भारतीय बैडमिंटन प्रेमियों के लिए खुशखबरी! लंबे समय से खिताब का इंतजार कर रही भारत की शीर्ष पुरुष युगल जोड़ी सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी ने आखिरकार जोरदार प्रदर्शन करते हुए हांगकांग ओपन सुपर 500 टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बना ली है।
उनका यह सफर न केवल भारतीय बैडमिंटन के लिए गर्व का क्षण है, बल्कि यह भी साबित करता है कि लगातार मेहनत और आत्मविश्वास से बड़ी से बड़ी बाधा पार की जा सकती है। भारत के सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की स्टार पुरुष युगल जोड़ी ने शनिवार को सीधे गेम में जीत के साथ हांगकांग ओपन सुपर 500 के फाइनल में प्रवेश किया।
इस तरह उनके पास इस साल खिताब जीतने का लंबा इंतजार खत्म करने का मौका है। दुनिया की नौवें नंबर की इस जोड़ी ने चीनी ताइपे के बिंग-वेई लिन और चेन चेंग कुआन को 21-17, 21-15 से हराकर इस सत्र में छह सेमीफाइनल मुकाबलों में मिली हार के बाद अपने पहले फाइनल में जगह बनाई।
यह भी पढ़े : डेविस कप: कप्तान राजपाल ने स्विट्जरलैंड के खिलाफ दक्षिणेश्वर को मैदान में उतारा
आठवीं वरीयता प्राप्त भारतीय जोड़ी का सामना चीन के लियांग वेई केंग और वांग चांग तथा चीनी ताइपे के फैंग-चिह ली और फैंग-जेन ली के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से होगा। (भाषा)
अब आपके लिए डेली हिंदी मिलाप द्वारा हर दिन ताज़ा समाचार और सूचनाओं की जानकारी के लिए हमारे सोशल मीडिया हैंडल की सेवाएं प्रस्तुत हैं। हमें फॉलो करने के लिए लिए Facebook , Instagram और Twitter पर क्लिक करें।




