इब्राहिमपट्टनम में सम्मान के लिए बहन की हत्या

हैदराबाद, नगर के सीमांत क्षेत्र इब्राहिमपट्टनम थाना परिधि में अंतर जातीय विवाह करने पर हयातनगर की पुलिस कॉन्स्टेबल नागमणि की आज सुबह सरेआम नृशंस हत्या कर दी गई। नागमणि की हत्या को लेकर नागमणि के भाई पर संदेह जताया जा रहा है। नागमणि ने गत 10 नवंबर को अपने परिवार के खिलाफ जाकर अपने प्रेमी श्रीकांत के साथ यादगिरीगुट्टा में अंतर जातीय प्रेम विवाह रचाया था। विवाह के बाद श्रीकांत और नागमणि मंसूराबाद सहारासिटी, हयातनगर में रह रहे थे। इसके पूर्व वे रायपोल ग्राम में रहते थे।

इब्राहिमपट्टनम पुलिस ने बताया कि नागमणि का श्रीकांत के साथ पिछले 8 वर्ष से प्रेम प्रसंग चल रहा था। पिछले 4 वर्ष से नागमणि हॉस्टल में रहकर पढ़ाई कर रही थी और वर्ष 2020 के दौरान उसने पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा लिखी, जिसमें श्रीकांत ने भरपूर सहयोग किया था। कॉन्स्टेबल की नौकरी उसे वर्ष 2021 में प्राप्त हुई। इससे पूर्व उसका परिवार उसके संपर्क में नहीं था।

नौकरी मिलने के बाद दोनों ने यादगिरीगुट्टा में प्रेम विवाह रचाया। नागमणि के माता-पिता का निधन हो गया है और उसका भाई के. परमेश उसकी दूसरी बहन के साथ गाँव में ही रह रहा था। श्रीकांत ने बताया कि 10 वर्ष पूर्व नागमणि का विवाह हुआ था, लेकिन नागमणि को विवाह पसंद नहीं था। पति के साथ खटपट के चलते कुछ माह के भीतर ही दोनों अलग हो गए। इसके बाद वर्ष 2022 के दौरान एल.बी. नगर स्थित अदालत ने दोनों का तलाक मंजूर कर दिया। इस बीच उसका श्रीकांत के साथ संबंध जारी था।

हालाँकि श्रीकांत माला जाति का होने के कारण नागमणि का भाई परमेश उसे धमकियाँ दे रहा था। उसने अपनी पैतृक संपत्ति में नागमणि को हिस्सा देने से साफ इनकार कर दिया और धमकी दी कि कभी न कभी वह उसकी हत्या कर देगा। रविवार को छुट्टी होने के कारण एक दिन पूर्व 30 नवंबर को श्रीकांत और नागमणि अपने गाँव रायपोल आए हुए थे। आज सुबह 8.20 बजे नागमणि ओला स्कूटी पर ड्यूटी पर जाने के लिए रवाना हुई। 8.50 बजे श्रीकांत ने नागमणि को फोन किया। नागमणि रायपोल और मन्नेगुड़ा के बीच श्रीकांत से फोन पर बात कर रही थी। इस दौरान कुछ जोर की आवाज हुई और नागमणि ने श्रीकांत को बताया कि उसके भाई परमेश ने उस पर चाकू से हमला कर दिया है। इसके बाद फोन कट हो गया। दुबारा फोन करने पर नागमणि का फोन नहीं लग रहा था।

इसके बाद श्रीकांत तुरन्त घर से निकलकर घटनास्थल पर पहुँचा। रायपोला और मन्नेगुड़ा के बीच सब-स्टेशन के निकट सड़क किनारे नागमणि खून में लथपथ पड़ी हुई थी और उसका गला कटा हुआ था। पास में ही उसकी ओला स्कूटी, चाकू और एक कार का बम्पर व नंबरप्लेट (टीएस 09 एफएच 0257) पड़ा हुआ था। घटना की जानकारी मिलने पर इब्राहिमपट्टनम पुलिस इंस्पेक्टर सत्यनारायण तुरन्त घटनास्थल पर पहुँच गए। सत्यनारायण के अनुसार, नागमणि की स्कूटी को पहले कार से पीछे से टक्कर मारी गई और नागमणि के नीचे गिरते ही चाकू से उसका गला काट दिया गया। इस हमले में नागमणि की मौके पर ही मौत हो गई। नागमणि की हत्या के पीछे उसके भाई परमेश का हाथ होने की प्रबल संभावना जताई जा रही है। पुलिस हत्या का मामला दर्ज कर छानबीन कर रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button