4th

  • दिसंबर 2024 - बुधवार
  • Sunrise - Sunset -

बुधवार दिनांक 04-12-2024 बुधवार, दिनांक 04 दिसंबर, 2024 मार्गशीर्ष शुक्लपक्ष तृतीया

।। श्री गणेशजी का ध्यान ।।
मायातीताय भक्तानां काम पूराय ते नम:।
सोम सूर्याग्नि नेत्राय नमो विश्वम्भराय ते।।
जीवनोपयोगी :
राम नाम मनिदीप धरुजीह देहरीं द्वार।
तुलसी भीतर बाहेरहुँ जौं चाहसि उजिआर।।
।। आज का रत्न व दान ।।

आज का रत्न : पन्ना है। मान्यता है कि पन्ना पहनने से बुद्धि और स्मरण शक्ति बढ़ती है। धन, सुख, सौभाग्य में वृद्धि होती है एवं आँखों की रोशनी बढ़ती है। पन्ना धारण करने से जातक की वाणी प्रभावशाली हो जाती है। व्यापार में उन्नति के योग बनने के साथ इच्छाओं की पूर्ति होती है। इस रत्न को स्वर्ण धातु में अंगूठी बनाकर पूजनादि करके कनिष्ठिका उंगली में धारण करें।

आज का दान: हरे मूँग, हरा वस्त्र, पन्ना, स्वर्ण, कर्पूर, गजदंत, शंख, घृत आदि का दान करें।

मेषमेष
दैनिक दिनचर्या में सुधार आएगा, अनुभवी लोगों का मार्गदर्शन रहेगा और आप अपनी व्यक्तिगत गतिविधियों पर अधिक ध्यान केन्द्रित कर पाएँगे, सहोदर भाई-बहनों का आपसी प्रेम सद्भाव बना रहेगा, दाम्पत्य जीवन सुखद व्यतीत होगा, व्यापारार्थ यात्रा लाभप्रद रहेगी।
वृष वृष
युवा वर्ग अपने अध्ययन व करियर के साथ किसी भी प्रकार का समझौता न करें, महिलाओं तथा बुजुर्गों का मान-सम्मान बनाए रखें, किसी अघटित घटना को लेकर मानसिक तनाव हो सकता है। दाम्पत्य जीवन यथासंभव ठीक रहेगा, यात्रा को विराम देना हितकर होगा।
मिथुनमिथुन
कारोबारी गतिविधियाँ व्यवस्थित रहेंगी, आय के स्रोत बने रहेंगे, नवीन व्यावसायिक योजना क्रियान्वित करने में सफलता प्राप्त होगी एवं आर्थिक स्थिति सुदृढ़ होगी, सहोदर भाई-बहनों का आपसी प्रेम-सद्भाव बना रहेगा, दाम्पत्य जीवन सुखद व्यतीत होगा, यात्रा लाभप्रद रहेगी।
कर्ककर्क
आज का दिन भाग्योदयकारक सिद्ध होगा, सुखद ग्रह स्थिति बन रही है, जो काम पिछले काफी समय से रुके हुए या अटके हुए थे, आज वह अल्प प्रयास से ही सफल हो सकते हैं। अध्ययनरत युवाओं को अपनी पढ़ाई से संबंधित चल रही समस्या का हल मिल सकता है। यात्रा शुभ।
सिंहसिंह
व्यवसाय संबंधी कोई भी निर्णय या कोई भी नया निवेश करने के लिए समय अनुकूल है। स्टाफ और कर्मचारियों का भी भरपूर सहयोग बना रहेगा, आयात-निर्यात में बढ़ोत्तरी होगी, आर्थिक स्थिति सुदृढ़ होगी, शारीरिक आरोग्य यथासंभव ठीक रहेगा, गृहस्थ जीवन सुखद व्यतीत होगा, यात्रा उत्तम रहेगी।
कन्याकन्या
आज प्रॉपर्टी अथवा वाहन से संबंधित किसी भी कार्य को स्थगित रखें, कुछ चुनौतियाँ भी रहेंगी, शांत चित्त होकर समस्या का समाधान निकालें। साथ ही वरिष्ठ सदस्यों की राय पर भी जरूर ध्यान दें, व्यर्थ के वाद-विवाद से दूर रहें, अपने खान-पान और दिनचर्या के प्रति लापरवाही न करें, यात्रा मध्यम।
तुलातुला
आज का दिन आनन-फानन व हर्षोल्लास के साथ व्यतीत होगा, व्यापार-व्यवसाय में परिश्रम के अनुरूप आशातीत धन लाभ प्राप्त होगा, आप तनाव मुक्त रहेंगे और अपने अंदर एक नई ऊर्जा का संचार महसूस करेंगे, घर के किसी अविवाहित सदस्य के लिए विवाह संबंधी बात चल सकती है। यात्रा शुभ।
वृश्चिकवृश्चिक
नौकरी पेशा वाले व्यक्तियों की अधिकारी वर्ग से मित्रता लाभप्रद रहेगी, आज एक्टिव रहने का समय है। व्यवसाय संबंधी कोई महत्वपूर्ण डील हो सकती है। महिलाओं को घरेलू उद्योग-धंधों में बढ़ोत्तरी होगी, दाम्पत्य जीवन सुखद व्यतीत होगा, शारीरिक स्वास्थ्य निरोग रहेगा, यात्रा से लाभान्वित होंगे।
धनुधनु
रोजी-रोटी रोजगार में मनोनुकूल वृद्धि होगी, बकाया रकम की वापसी स्वत: ही होने से मन प्रसन्न रहेगा, आर्थिक स्थिति सुदृढ़ होगी, सहोदर भाई-बहनों का आपसी प्रेम सद्भाव बना रहेगा, वाहनादि सुख उत्तम रहेगा, दाम्पत्य जीवन सुखद व्यतीत होगा, स्वास्थ्य अनुकूल रहेगा, यात्रा श्रेष्ठतम।
मकरमकर
आज का दिन मध्यम गतिक्रम से व्यतीत होगा, कभी-कभी आप मनोनुकूल काम न होने से बेचैन हो सकते हैं। अपने नजदीकी संबंधों पर विश्वास रखना आपसी संबंधों को और अधिक मजबूत करेगा, अपने सामर्थ्य से अधिक खर्च करना या उधार लेना आपके तनाव का भी कारण बन सकता है।
कुंभकुंभ
आज का दिन आनंदमय- मंगलमय व्यतीत होगा, उद्योग-धंधों में पूँजी निवेश करना भविष्य के लिए लाभदायक सिद्ध होगा, धार्मिक एवं आध्यात्मिक गतिविधियों में रुचि रहेगी, आप में कुछ और बेहतर सीखने व करने की दृढ़ इच्छा जागृत होगी, स्वास्थ्य अनुकूल रहेगा, व्यापारार्थ यात्रा लाभप्रद रहेगी।
मीनमीन
खाने-पीने से संब]िधत रोजगार को शुरू करने का अनुकूल समय है। अन्य भी कई नए मौके मिलेंगे, ऑनलाइन गतिविधियों में कार्यरत व्यक्ति अपने डाटा को सिक्योर रखें, सरकारी नौकरी में कहीं विशेष ड्यूटी करनी पड़ सकती है। विद्यार्थियों का मन पठन-पाठन में लगा रहेगा, यात्रा से लाभान्वित होंगे।
Back to top button