छत्तीसगढ़ के पुल पर भीषण कार हादसा: 4 की मौत, 2 घायल
छत्तीसगढ़, कांकेर जिले में शनिवार तड़के कार के पुल के किनारे कंक्रीट बैरियर से टकराकर आग पकड़ लेने से चार लोगों की मौत हो गई और दो घायल हो गए, पुलिस ने कहा। यह हादसा कांकेर थाना क्षेत्र के अंतर्गत कुलगांव के पास हुआ जब पीड़ित केशकाल से कांकेर की ओर जा रहे थे। यह दुर्घटना 1.30 बजे रात को हुई।
अधिकारी ने बताया कि प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, हादसे के समय सभी पीड़ित नशे की हालत में थे। कार पुल के किनारे बने कंक्रीट बैरियर से टकरा गई और उसमें आग लग गई। कार सवार दीपक मरावी (19 वर्ष), सूरज उइके (19 वर्ष), युवराज सोरी (24 वर्ष) और हेमंत सोरी (20 वर्ष) की मौके पर ही मौत हो गई, प्रीतम नेताम और पृथ्वीराज घायल हो गए।
यह भी पढ़े: असम अतिक्रमण: पुलिस से भिड़ंत में 1 की मौत
पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। अधिकारी ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है।
अब आपके लिए डेली हिंदी मिलाप द्वारा हर दिन ताज़ा समाचार और सूचनाओं की जानकारी के लिए हमारे सोशल मीडिया हैंडल की सेवाएं प्रस्तुत हैं। हमें फॉलो करने के लिए लिए Facebook , Instagram और Twitter पर क्लिक करें।





