पति ने मांगी पत्नी के दिमाग की दवा, अलादीन का जवाब हैरान!
पति : सुनो मुझे अलादीन का चिराग मिला है।
पत्नी : वाह आपने उससे क्या मांगा?
पति : मैंने कहा कि वह तुम्हारे दिमाग को 10 गुना और बढ़ा दे।
पत्नी : तो क्या उसने ऐसा कर दिया? पति : वह हंसने लगा और बोला शून्य को किसी से भी गुणा कर दो वह शून्य ही रहता है।
अलादीन और पति दोनों गायब हैं
अब आपके लिए डेली हिंदी मिलाप द्वारा हर दिन ताज़ा समाचार और सूचनाओं की जानकारी के लिए हमारे सोशल मीडिया हैंडल की सेवाएं प्रस्तुत हैं। हमें फॉलो करने के लिए लिए Facebook , Instagram और Twitter पर क्लिक करें।
Ad





