पति की हत्यारिन बहन के साथ अरेस्ट
हैदराबाद, साइबराबाद की मैलारदेवपल्ली पुलिस ने दो हत्यरिन बहनों को गिरफ्तार कर लिया। बड़ी बहन ने छोटी बहन के साथ मिलकर प्रताड़ना के चलते अपने पति की रस्सी से गला घोंटकर हत्या कर दी थी और शव थैले में बंद कर दुर्गा नगर चौराहा और आरामनगर चौराहे के बीच ड्रेनेज के पास फेंक दिया था। गत 24 दिसंबर को सफाईकर्मियों ने थैले में बंद शव को देखकर पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुँची पुलिस ने थैले से शव बरामद कर इसे पोस्टमॉर्टम के लिए उस्मानिया अस्पताल के मुर्दाघर भेज दिया।
पुलिस ने हत्या और शव ठिकाने लगाने का मामला दर्ज कर छानबीन प्रारंभ की। प्राथमिक छानबीन में मृतक की पहचान विनायकनगर, मैलारदेवपल्ली निवासी मुमताज आलम (40) के रूप में की गई। पुलिस ने घटनास्थल के आस-पास लगे सीसी टीवी कैमरों की छानबीन कर मुमताज की पत्नी रोशन खातून (35) और उसकी बहन रवीना बीबी (30) (मो. कलाम की पत्नी) को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस द्वारा पूछताछ करने के दौरान दोनों ने मुमताज आलम की हत्या करने का अपराध स्वीकार लिया।
दोनों ने बताया कि मुमताज आलम और रोशन खातून सफाईकर्मी के रूप में कार्यरत थे। लम्बे समय से रोशन खातून को मुमताज आलम शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहा था। रोज-रोज की प्रताड़ना से तंग आकर दोनों बहनों ने मुमताज आलम को रास्ते से हटाने की ठान ली। सोची-समझी साजिश के तहत गत 21 दिसंबर की रात को मुमताज आलम का रस्सी से गला घोंट दिया। इसके बाद उसके शव को थैले में भरकर ड्रेनेज के पास फेंक दिया। हत्या की गुत्थी को सुलझाकर दोनों बहनों को गिरफ्तार कर लिया गया और उन्हें अदालत में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।