हैदराबाद : साइबराबाद में धर लिये गये 76 मनचले
हैदराबाद, महिला एवं बाल सुरक्षा विंग, साइबराबाद की शी टीम ने महिलाओं की सुरक्षा और अपराध नियंत्रण की दिशा में सख्त कार्रवाई जारी रखते हुए पिछले सप्ताह कई अभियानों को अंजाम दिया। विंग की विभिन्न इकाइयों ने न केवल छेड़छाड़ और मानव तस्करी जैसे मामलों पर शिकंजा कसा, बल्कि घरेलू विवादों के समाधान और जागरूकता बढ़ाने के लिए भी सक्रिय भूमिका निभाई।
महिला एवं बाल सुरक्षा विंग, साइबराबाद की शी टीम ने पिछले सप्ताह भर के दौरान 76 मनचलों को गिरफ्तार किया।डीसीपी के. सृजना ने बताया कि विंग के तहत शी टीम ने 142 जगहों पर डिकॉय ऑपरेशन चलाते हुए 76 मनचलों को पकड़ा गया। उसी तरह, मानव तस्करी निरोधक यूनिट ने 9 ट्रांसजेंडरों को आपत्तिजनक हरकते करते हुए पकड़ा।
यह भी पढ़े : बलात्कार के मामले में दोषी को 20 साल की जेल
इसके अलावा वेश्यावृत्ति से संबंधित 2 मामलों में 3 महिलाओं को बचाते हुए 5 आरोपियों को खिलाफ मामले दर्ज किये। इसके अलावा परिवार परामर्श केंद्र द्वारा घरेलु झगड़ों से संबंधित 29 मामलों का भी निपटारा किया गया। विंग द्वारा इस अवधि में जागरूकता कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया, जिसमें 223 सदस्यों ने भाग लिया।
अब आपके लिए डेली हिंदी मिलाप द्वारा हर दिन ताज़ा समाचार और सूचनाओं की जानकारी के लिए हमारे सोशल मीडिया हैंडल की सेवाएं प्रस्तुत हैं। हमें फॉलो करने के लिए लिए Facebook , Instagram और Twitter पर क्लिक करें।





