हैदराबाद : अपराध दर में 17 प्रतिशत की गिरावट
हैदराबाद, हैदराबाद के आपराधिक मामलों में सितंबर 2023 से अगस्त 2024 की तुलना में सितंबर 2024 से अगस्त 2025 में 17 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की। इसके अलावा साइबर व महिलाओं के खिलाफ अपराध में भी उल्लेखनीय कमी देखी गई।
बंजारा हिल्स स्थित आईसीसीसी सेंटर में वरिष्ठ अधिकारियों के साथ अपराध समीक्षा बैठक को संबोधित करते हुए निवर्तमान पुलिस आयुक्त सी.वी. आनंद ने कहा कि टीम की एकजुटता और प्रतिबद्धता की वजह से अपराध दर में कमी दर्ज की गई, इसके अलावा त्योहार, शोभा यात्राएं और सार्वजनिक कार्यक्रम शांतिपूर्वक सम्पन्न हुए। उन्होंने हैदराबाद को ‘क्राइम-फ्री सिटी’ बनाने का लक्ष्य बताते हुए अपराधियों पर नकेल करने वाले अधिकारियों की प्रशंसा भी की।
सी.वी. आनंद ने वरिष्ठ अधिकारियों के साथ की अपराध समीक्षा बैठक
नगर पुलिस द्वारा जारी रिपोर्ट में बताया गया कि सितंबर 2023 से अगस्त 2024 के बीच हत्या के कुल 85 मामले दर्ज किए गये थे, जबकि सितंबर 2024 से अगस्त 2025 के बीच 73 हत्या के मामले दर्ज किये गए, इस तरह हत्या के मामलों में 14 प्रतिशत की कमी दर्ज की गई। उसी तरह, हत्या के प्रयास के मामले 29 प्रतिशत कमी के साथ 259 से घटकर 185 ही अंजाम दिए गए। मारपीट, झगड़े से संबंधित मामले भी 15 प्रतिशत की कमी के साथ 2,409 से घटकर 2,037, अपहरण के मामले 698 से घटकर 616, साइबर अपराध के मामले 14 प्रतिशत कमी के साथ 4,348 से घटकर 3,745, डिटेक्शन रेट बढ़कर 42 प्रतिशत रही। उसी तरह, संपत्ति संबंधी अपराधों में भी काफी कमी देखने को मिली है।
पिछली बार के कुल संपत्ति के अपराध से संबंधित मामले 5,484 से घटकर 4,082 दर्ज किए, इन मामलों में 26 प्रतिशत की कमी देखी गई। डकैती के मामले 251 से घटकर 135, घरों में चोरी के मामले 450 से घटकर 443, चोरी के मामले 4,778 से घटकर 3,501 मामले प्रकाश में आये। इसके अलावा विशेषकर ‘मर्डर फॉर गेन्’ के मामलों में भी शानदार सुधार हुआ है। इन मामलों की संख्या 5 से घटकर 3 हुई और रिकवरी रेट भी प्रतिशत से बढ़कर 83 प्रतिशत तक पहुंचा।

महिलाओं के खिलाफ अपराध में भी कमी
रिपोर्ट में महिलाओं के खिलाफ अपराधों में भी कमी का उल्लेख करते हुए बताया गया कि इस अवधि में बलात्कार के मामले 23 प्रतिशत कमी के साथ 632 से घटकर 485, दहेज हत्या के मामले 11 से बढ़कर 13, अपहरण के मामले 265 से घटकर 239, उत्पीड़न के मामले 1,358 से घटकर 1,351, महिला का सम्मान भंग करने के मामले 1,004 से घटकर 803 दर्ज किए गए। इस तरह, गत वर्ष (सितम्बर 2023 – अगस्त 2024) में कुल 38,206 मामले दर्ज हुए थे, जबकि इस वर्ष यह घटकर 31,533 मामले रह गए, यानी कुल अपराध दर में 17 प्रतिशत की कमी दर्ज की गई।बैठक में अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (कानून एवं व्यवस्था) विक्रम सिंह मान, अतिरिक्त आयुक्त (क्राइम्स) पी. विश्व प्रसाद, संयुक्त आयुक्त (ट्रैफिक) डी. जोएल डेविस, संयुक्त आयुक्त (प्रशासन) परीमला हना नूतन, सेंट्रल, वेस्ट, नॉर्थ, ईस्ट, साउथ और अन्य जोन के पुलिस उपायुक्तों समेत साइबर क्राइम, महिला सुरक्षा और आईटी सेल के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे।
अब आपके लिए डेली हिंदी मिलाप द्वारा हर दिन ताज़ा समाचार और सूचनाओं की जानकारी के लिए हमारे सोशल मीडिया हैंडल की सेवाएं प्रस्तुत हैं। हमें फॉलो करने के लिए लिए Facebook , Instagram और Twitter पर क्लिक करें।





