हैदराबाद कटपीस क्लॉथ मर्चेंट्स असोसिएशन की साधारण सभा संपन्न

हैदराबाद, दि हैदराबाद कटपीस क्लॉथ मर्चेंट्स असोसिएशन की साधारण सभा की बैठक में वर्ष भर के क्रियाकलापों का लेखा जोखा प्रस्तुत किया गया और नियम संशोधन समिति द्वारा प्रस्तुत संशोधन पारित किये गये।

दि हैदराबाद कटपीस क्लॉथ मर्चेंट्स असोसिएशन की साधारण सभा की बैठक आज हैदरगुड़ा स्थित मैकोब्रू होटल में संपन्न हुई। अध्यक्ष अजय चनानिया ने बैठक की अध्यक्षता की और स्वागत भाषण दिया। सहमंत्री रविंद्र अग्रवाल ने पिछली सभा के अंश प्रस्तुत किये, जिसे सर्वसम्मति से पारित किया गया। असोसिएशन के मंत्री एम. सुनील कुमार अग्रवाल ने वर्ष के दौरान किये गये कार्यों का उल्लेख किया। उन्होंने साल भर किये गये कार्यक्रमों विशेष रूप से मेडिकल कैंप, दीपावली के उपहार, दीपावली मिलन समारोह, संस्था भवन की मरम्मत का कार्य, राम मंदिर के उद्घाटन समारोह, एमएसएमई पर सेमिनार, होली मिलन उत्सव आदि की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि रिकाबगंज जल शाला को सुचारू रूप से चलाने हेतु अग्रवाल शिक्षा समिति से अनुमति प्राप्त की गई है।

इस जलशाला में आर ओ प्लांट लगाने एवं भविष्य में इसे सुचारू रूप से चलाने का कार्य संस्था द्वारा किया जा रहा है। जल्द ही यह कार्य संपन्न होगा और इसका लाभ सबको मिलेगा। उन्होंने सहयोग के लिए संस्था के सभी सदस्यों का आभार जताया।

कोषाध्यक्ष शेष कुमार गोयल ने असोसिएशन का आय व्यय विवरण प्रस्तुत किया। बैठक में मुकुंदलाल, कपूरचंद गुप्ता, बालकिशन, एवं राजेश डीआर पर आधारित संविधान समिति ने नये नियम बताये, जिसे सभा में पारित किया गया। साथ ही सभा द्वारा उनका आभार जताया गया। सभा को अवगत कराया गया कि नये संविधान की प्रति जल्द प्रकाशित कर सभी सदस्यों तक पहुंचायी जाएगी। अवसर पर उपाध्यक्ष बालकिशन अग्रवाल उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button