हैदराबाद ने नागालैंड को दी मात
शेख आयशा ने ली हैट्रिक
हैदराबाद, हैदराबाद की युवा बालिका क्रिकेटर शेख आयशा ने उम्दा गेंदबाजी का प्रदर्शन करते हुए तीन विकेट लेकर अपनी टीम को नागालैंड पर 298 रनों की बड़ी जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई।
आज यहाँ कर्नाटक के शिमोगा में जारी बीसीसीआई बालिका जूनियर अंडर-15 एकदिवसीय क्रिकेट ट्रॉफी के एक मैच में हैदराबाद ने नागालैंड को 298 रनों से हराया।
हैदराबाद की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 35 ओवरें में 4 विकेट खोकर 336 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया, जिसमें तनीशा ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए नाबाद 90 रन बनाए तथा साई दुरविघ्ना ने उम्दा बल्लेबाजी करते नाबाद 84 रनों का योगदान दिया। नागालैंड की टीम लक्ष्य का पीछा करते हुए मात्र 20.3 ओवरों में 38 रन बनाकर ढेर हो गई। हैदराबाद के गेंदबाज वी. जिनीक्षा ने 3 रन देकर 6 विकेट लिए तथा शेख आयशा ने बिना कोई रन दिए दिए 3 विकेट चटकाए। विशेषकर आयशा ने सटीक गेंदें कर लगातार तीन गेंदो में 3 विकेट लेकर हैट्रिक बनाई।
बीसीसीआई सीनियर पुरुष सय्यद मुस्ताक अली टी-20 टूर्नामेंट के अंतर्गत हैदराबाद में जारी मैचों में महाराष्ट्र ने केरल को चार विकेटों के अंतर से हराया। केरल की टीम ने पहले बलेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट खोकर 187 रन बनाए। महाराष्ट्र की टीम ने 19.4 ओवरों में 6 विकेट खोकर 189 रन बनाकर मैच जीत लिया। एक अन्य मैच में सर्विसेस की टीम ने गोवा को 22 रनों के अंतर से हराया। सर्विसेस की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 7 विकेट खोकर 187 रन बनाए। गोवा की टीम लक्ष्य का पीछा करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 165 रन ही बना सकी।(सी सुधाकर)