हैदराबाद : आसिफनगर के फर्नीचर शॉप में लगी भीषण आग

हैदराबाद, आसिफनगर झिर्रा स्थित अबू बकर मस्जिद के निकट आज तड़के फर्नीचर शॉप में भीषण आग लग गई। आग लगने की घटना की जानकारी मिलते ही अंबरपेट, गौलीगुड़ा और विधानसभा स्थित दमकल केंद्र से दमकल कर्मी तुरन्त घटनास्थल पर पहुँच गए। पेंट हाउस समेत तीन मंजिला मकान में आग लगने के कारण 13 लोग फँसे हुए थे, जिन्हें दमकलकर्मियों ने सकुशल बाहर निकाल लिया। बताया जा रहा है कि इस बहुमंजिला इमारत के भूतल और पहले माले का उपयोग फर्नीचर तैयारी और गोदाम के लिए किया जा रहा था। शेष मंजिलों पर फर्नीचर के कर्मचारी रह रहे थे।
अग्निशमन विभाग द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि आज तड़के 4.19 मिनट पर आग लगने की सूचना प्राप्त हुई और सूचना मिलते ही मात्र एक मिनट के भीतर दमकलकर्मी घटनास्थल पर पहुँच गए। अतिरिक्त ज़िला अग्निशमन अधिकारी वी. भानु प्रताप व सहायक अग्निशमन अधिकारी जी. चाणक्या के नेतृत्व में त्वरित कार्रवाई करते हुए आग पर काबू पाया गया।
इससे पूर्व आग की भीषणता को देखते हुए याकुतपुरा, लंगरहौज, सचिवालय के अग्निशमन दल के अलावा एसडीआरएफ दल को भी बुलाया गया। भानु प्रताप ने बताया कि तीसरे माले पर रहने वाले कर्मचारी आग लगने की जानकारी मिलते ही भवन के टेरेस पर चले गए।
दमकलकर्मियों ने रोबोट फाइटर के जरिए एक ओर आग बुझाने का काम किया, वहीं दूसरी ओर स्नैरिकल के जरिए भवन में फँसे 13 लोगों को बाहर निकाला गया, जिसमें मो. अकरम (26), श्रीकांत कुमार (18), अरब (28), उमा शंकर (49), मो. मुनीर (27), अरस मोहम्मद (29), मो. तौसीम (20), अश्रफ अली (46), दीपक बालाजी (22), फणिलाल (30), शमशुद्दीन अंसारी (45), अनवर अंसारी (32) और सलीम (24) शामिल हैं। उन्होंने बताया कि प्राथमिक जाँच-पड़ताल के अनुसार बिजली के बोर्ड में शॉर्ट सर्किट के चलते आग लग गई थी। डीएफओ हैदराबाद टी. वेंकन्ना, रंगारेड्डी डीएफओ ख्वाजा करीमुल्ला, अतिरिक्त डीएफओ पी.ए. शनमुख राव ने भी घटनास्थल का दौरा किया। आग बुझाने के कार्य में स्टेशन फायर ऑफिसर बी. सुधाकर और एन. महेश की भूमिका महत्वपूर्ण रही।
अब आपके लिए डेली हिंदी मिलाप द्वारा हर दिन ताज़ा समाचार और सूचनाओं की जानकारी के लिए हमारे सोशल मीडिया हैंडल की सेवाएं प्रस्तुत हैं। हमें फॉलो करने के लिए लिए Facebook , Instagram और Twitter पर क्लिक करें।





