हैदराबाद: टी-स्क्वायर के लिए अनूठा डिजाइन तैयार करने अधिकारियों को निर्देश

हैदराबाद, तेलंगाना के मुख्यमंत्री ए. रेवंत रेड्डी ने रायदुर्ग में प्रस्तावित टी-स्क्वायर के लिए बेहतर और अनूठा डिजाइन तैयार करने के अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि टी-स्क्वायर का निर्माण कार्य नवंबर के अंत तक प्रारंभ किया जाएगा। उन्होंने कहा कि टी-स्क्वायर सरकार का महत्वपूर्ण प्रॉजेक्ट है, जिसे रायदुर्ग में स्थापित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि टी-स्क्वायर का मुख्य उद्देश्य हैदराबाद के लिए डिजिटल कैनवस उपलब्ध करवाना है, जिससे कि सोशल मीडिया संबंधी आवश्यकताएँ पूरी की जा सके।

बंजारा हिल्स स्थित इंटीग्रेटेड कमांड कंट्रोल सेंटर में आयोजित समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री डी. श्रीधर बाबू, विशेष मुख्य सचिव जयेश रंजन, संजय कुमार, टीजीआईआईसी के प्रबंध-निदेशक वेमुला श्रीनिवासुलू, उप-सचिव के. शशांक, भावेश मिश्रा के साथ मिलकर प्रस्तावित टी-स्क्वायर की समीक्षा की। मुख्यमंत्री ने कहा कि रूपकल्पना इस प्रकार की जाए कि जहाँ मनोरंजन, पर्यटन, फूड और व्यापार एक मंच पर उपलब्ध हो और इसकी डिजाइनिंग लोगों को आकर्षित करने वाली होनी चाहिए।

मनोरंजन से लेकर व्यापार तक, टी-स्क्वायर बनेगा नया केंद्र

योजना के तहत एक विश्व स्तरीय डिजिटल डिस्प्ले भी टी-स्क्वायर में स्थापित किया जाएगा। बड़े पैमाने पर इलेक्ट्रॉनिक डिस्प्ले लगाए जाएँगे, जिसके जरिए डिजिटल विज्ञापन को अवसर दिया जा सके। इस कार्य के लिए उन्होंने विश्व स्तरीय संस्थाओं जैसे ऐपल आदि का सहयोग लेने की आवश्यकता जताई। टी-स्क्वायर की रूप कल्पना में वाहन पार्किंग को भी प्राथमिकता देने की आवश्यकता जताई, जिससे कि वाहनों का आवागमन सुचारू रूप से हो सके। उन्होंने बताया कि टी-स्क्वायर के जरिए मनोरंजन के अलावा सांस्कृतिक कार्यक्रम और वाणिज्यिक गतिविधियों को भी अंजाम दिया जाएगा।

मुख्यमंत्री ने एआई इन्नोवेशन हब की स्थापना को लेकर भी चर्चा की। एआई इन्नोवेशन हब के तहत सभी स्टार्टअप और सेंटर्स ऑफ एक्सलेंस को एक छत तले लाने की योजना है। इसके लिए भी वैश्विक स्तर पर विभिन्न कंपनियों, शोध संस्थानों और अंतरराष्ट्रीय एआई हब का भी सहयोग लिया जाएगा। बैठक के दौरान आईटी मंत्री डी. श्रीधर बाबू ने कहा कि वर्तमान समय में एआई की रणनीति को आविष्कारिक रूप से अपनाया जा रहा है और इसके जरिए निधियाँ भी जुटाई जा सकती है। उन्होंने कहा कि तेलंगाना राज्य एक विशेष दृष्टिकोण से इस दिशा में आगे बढ़ रहा है।

Ad

डाटा एक्सचेंज से डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर को मिली रफ्तार

मुख्यमंत्री ने बताया कि 2024 से तेलंगाना से एआई को लेकर एक बड़े उद्देश्य के साथ आगे बढ़ रही है, जिससे कि तेलंगाना एआई के क्षेत्र में वैश्विक केंद्र बने। सितंबर-2024 के दौरान ग्लोबल एआई सम्मिट का भी आयोजन किया गया और उसी समय एआई सिटी प्रॉजेक्ट प्लान की भी घोषणा की गई। इसके बाद तेलंगाना एआई राइजिंग ग्रैंड चैलेंज का भी आयोजन किया गया और एआई को लेकर सरकारी अधिकारियों में जागरूकता लाने के लिए एआई कैटेलिस्ट कार्यक्रम भी अमल में लाया गया।

यह भी पढ़े: निवेश हेतु तेलंगाना सुरक्षित : रेवंत रेड्डी

इसके साथ ही भारत के पहले राज्य स्तरीय तेलंगाना डाटा एक्सचेंज के नाम से डिजिटल पब्लिक इन्फ्रा स्ट्रक्चर को लांच किया गया। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार इस दिशा में तेजी से आग बढ़ रही है और विद्यार्थियों व अन्य कर्मचारियों को एआई स्किल ट्रेनिंग के लिए एआई विश्वविद्यालय स्थापित करने का प्रयास कर रही है।

अब आपके लिए डेली हिंदी मिलाप द्वारा हर दिन ताज़ा समाचार और सूचनाओं की जानकारी के लिए हमारे सोशल मीडिया हैंडल की सेवाएं प्रस्तुत हैं। हमें फॉलो करने के लिए लिए Facebook , Instagram और Twitter पर क्लिक करें।

Ad

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button