हैदराबाद समस्याओं में, सीएम फ्यूचर सिटी में व्यस्त : केटीआर

हैदराबाद, नगर के सीमांत में फ्यूचर सिटी निर्माण की मुख्यमंत्री ए. रेवंत रेड्डी द्वारा आधारशिला रखे जाने की खिल्ली उड़ाते हुए भारत राष्ट्र समिति (भारास) कार्यकारी अध्यक्ष व पूर्व मंत्री कल्वाकुंट्ला तारक रामाराव ने कहा कि एक ओर रोम जल उठा तो दूसरी ओर रोम चक्रवर्ती बांसुरी बजा रहे हैं की तर्ज पर हैदराबाद शहर विभिन्न समस्याओं से जूझ रहा है, तो मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी नई फ्यूचर सिटी निर्माण के पोज मारने में व्यस्त हैं।

भारास मुख्यालय तेलंगाना भवन में केटीआर के समक्ष जुबली हिल्स निर्वाचन क्षेत्र के तेलुगु देशम पार्टी (तेदेपा) नेता प्रदीप चौधरी व अन्य आज बीआरएस में शामिल हुए। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए के. तारक रामाराव ने मुख्यमंत्री ए. रेवंत रेड्डी को नागरिक प्रशासन मंत्री के रूप में पूरी तरह से विफल ठहराया। उन्होंने कहा कि हैदराबाद में सड़कों की हालत जर्जर है। मरम्मत तक करने वाला कोई नहीं है। कचरे के ढेर लगे हुए हैं।

सफाई करने वालों का अभाव है। स्ट्रीट लाइटें तक नहीं हैं, परंतु मुख्यमंत्री को शहर की कोई परवाह नहीं है। समस्याएं दूर करने के बजाय नई फ्यूचर सिटी बनाने के दावे ठोकना हास्यास्पद है। उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव शासन के दौरान 42 फ्लाईओवर व अंडरपास बनाये गए परंतु कांग्रेस के सत्ता में आए 22 महीने बीतने के बावजूद नए निर्माण तो दूर, सड़कों की मरम्मतें तक नहीं करवाई जा रही हैं जो शर्म की बात है।

यह भी पढ़ें… अनावश्यक आरोप लगा रहे हैं केटीआर : किशन रेड्डी

Ad

बीआरएस चुनाव तैयारी और जनता का परिवर्तन संदेश

केटीआर ने जुबली हिल्स तेदेपा नेता प्रदीप चौधरी के बीआरएस में शामिल होने का स्वागत करते हुए कहा कि अब जुबली हिल्स में बीआरएस और मजबूत होगी। जुबली हिल्स उप चुनाव में बीआरएस प्रत्याशी सुनीता मागंटी गोपीनाथ की बहुमत से जीत का विश्वास जताया। उन्होंने कहा कि पूर्व कांग्रेस शासन के दौरान यूरिया हासिल करने के लिए किसानों को युद्ध करना पड़ता था अब फिर से वही स्थितियां उत्पन्न हो चुकी हैं।

किसान यूरिया के लिए कतार में चप्पलें, आधार कार्ड तक रखने मजबूर हैं बल्कि कतारों में खड़े होकर प्राण तक त्याग रहे हैं। उन्होंने कहा कि जनता कांग्रेस के 22 महीने के शासन से त्रस्त हो चुकी है। इसका जवाब स्थानीय निकाय चुनाव में कांग्रेस को अवश्य देगी। उन्होंने निकाय चुनाव के लिए बीआरएस की पूरी तैयारी होने का उल्लेख करते हुए कहा कि स्थानीय निकाय चुनाव का सामना करने बीआरएस तैयार है।

केवल स्थानीय निकाय चुनाव ही नहीं, जो भी चुनाव होंगे, पार्टी तैयार है। उन्होंने कहा कि गल्ली के चुनाव हों या दिल्ली के चुनाव, बीआरएस को जिताकर फिर से केसीआर को मुख्यमंत्री बनाने की जनता ने ठान ली है। तेलंगाना की जनता अब फिर से परिवर्तन चाह रही है और केसीआर को याद करने लगी है। उन्होंने कहा कि संपूर्ण विश्वास है कि जुबली हिल्स उप चुनाव में दिवंगत मागंटी गोपीनाथ की पत्नी सुनीता मांगटी को जनता बहुमत से जिताएगी।

केटीआर ने पूर्व मुख्यमंत्री एन. टी. रामाराव के नाम का उल्लेख करते हुए कहा कि विश्व का तेलुगु भाषियों से परिचय एनटीआर ने करवाया था, उसी प्रकार तेलंगाना के अस्तित्व को हिमालय की ऊँचाई तक केसीआर ने ला खड़ा किया। बीआरएस के 10 साल के शासन में तेलंगाना को देश में अग्रणी बनाया गया।

अब आपके लिए डेली हिंदी मिलाप द्वारा हर दिन ताज़ा समाचार और सूचनाओं की जानकारी के लिए हमारे सोशल मीडिया हैंडल की सेवाएं प्रस्तुत हैं। हमें फॉलो करने के लिए लिए Facebook , Instagram और Twitter पर क्लिक करें।

Ad

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button