हैदराबाद: ऊँचाई से गिरकर मजदूर की मौत
हैदराबाद, नगर के सीमांत क्षेत्र साइबराबाद के नारसिंगी थाना परिधि में ऊँचाई से गिरने के कारण मजदूर की मौत हो गई।पुलिस ने बताया कि मूलत बिहार निवासी ब्रह्मराय का पुत्र नीरज राय (31) कुछ माह पूर्व रोजगार की तलाश में हैदराबाद आ गया था।
कोकापेट में रहते हुए वह स्थानीय निर्माणाधीन भवन में मजदूरी कर रहा था। कल शाम मजदूरी के दौरान वह दुर्घटनावश 18 से 20 फीट की ऊँचाई से गिरकर घायल हो गया। उसे कॉन्टीनेंटल अस्पताल ले जाया गया, लेकिन कुछ ही देर में उसकी मौत हो गई।
यह भी पढ़े: मारपीट में घायल व्यक्ति ने दम तोड़ा
अब आपके लिए डेली हिंदी मिलाप द्वारा हर दिन ताज़ा समाचार और सूचनाओं की जानकारी के लिए हमारे सोशल मीडिया हैंडल की सेवाएं प्रस्तुत हैं। हमें फॉलो करने के लिए लिए Facebook , Instagram और Twitter पर क्लिक करें।





