
हैदराबाद, प्रसिद्ध जादूगर सिकंदर के शो की ग्रैंड ओपनिंग शुक्रवार, 31 अक्तूबर को हैदराबाद के हरि हर कला भवन में की जाएगी। जादूगर सिकंदर ने अलग-अलग जगहों पर दस हज़ार से ज़्यादा प्रस्तुतियाँ दी हैं। अब वह हैदराबाद और सिकंदराबाद में अपने जादू से दर्शकों को मंत्रमुग्ध करने आये हैं।
हैदराबाद पहुँचने पर स्थानीय जादूगरों समला वेणु, प्रदीप रंगरेज, हरदिलजीज अली भाई और दूसरे साथियों ने उनका स्वागत किया। इसी संदर्भ मे आयोजित संवाददाता सम्मेलन में उन्होंने अपनी आने वाली प्रस्तुतियों और जादुई यात्रा के बारे में जानकारी साझा की। उन्होंने बताया कि इस वर्ष के शो में इनोवेशन और वैरायटी दोनों होंगे। हर आर्टिस्ट का अपना यूनिक स्टाइल है।
यह भी पढ़ें… वैश्विक ऊर्जा केंद्र बनेगा भारत : हरदीप सिंह पुरी
सिकंदर की टीम डायनासोर इल्यूजन, बरमूडा ट्रायंगल इफ़ेक्ट और कई दूसरे स्टंट करेगी। शो में कॉमेडी मैजिक का एक स्पेशल एपिसोड होगा। प्रतिदिन तीन शो होंगे। जादूगर सिकंदर शो के जादूगर शैलेंद्र, आशीष मिश्रा, अली व संपत प्रमुख आयोजक में हैं।
