हैदराबाद : विधायक राजा सिंह ने 60 घरों को हटाने के नोटिस पर विरोध जताया

हैदराबाद, गोशामहल के विधायक टी. राजा सिंह गोशामहल पुलिस ग्राउंड में निर्माणाधीन नए उस्मानिया अस्पताल के लिए 60 घरों को खाली करने के नोटिस पर भड़कते हुए सरकार को जमकर खरी-खोटी सुनाई। आज सुबह विधायक राजा सिंह ने जीएचएमसी अधिकारियों के साथ जामबाग संभाग के बालय्या बंडा क्षेत्र का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने नोटिस प्राप्त घर वालों से बातचीत की और अधिकारियों को किसी को भी बेघर करने से पहले अंजाम के बारे में सोचने की भी नसीहत दी।

टी. राजा सिंह ने कहा कि पहले से ही नए उस्मानिया अस्पताल के निर्माण के विरोध में समस्त गोशामहल के लोगों में रोष है, संबंधित मामला भी उच्च न्यायालय में है, ऐसे में अब 80, 90 वर्षों से रहने वाले लोगों को अचानक घर तोड़ने के नोटिस जारी करना कहां की मानवता है। उन्होंने कहा कि इनके लिए घर क्या दारु सल्लाम में दिए जाएंगे या प्रजा भवन में स्थानांतरित किया जाएगा।

Ad

यह भी पढ़े : टीजीएसआरटीसी ने सड़क हादसे पर जताया शोक, मुआवजे की घोषणा

टी. राजा सिंह ने कहा कि संबंधित स्थल से अस्पताल के निर्माण में मार्ग में किसी भी तरह की बाधा उत्पन्न नहीं हो रही है, पहले से ही अस्पताल के रास्तों को रोड़ फेस काफी बड़ा है। ऐसे में यदि इन घर वालों पर आंच आयी, तो खामोश बैठा नहीं जाएगा। इसके अलावा विधायक राजा सिंह ने नए अस्पताल निर्माण के सिलसिले में उच्च न्यायालय में गलत सबूत पेश करने की भी जानकारी दी।

अब आपके लिए डेली हिंदी मिलाप द्वारा हर दिन ताज़ा समाचार और सूचनाओं की जानकारी के लिए हमारे सोशल मीडिया हैंडल की सेवाएं प्रस्तुत हैं। हमें फॉलो करने के लिए लिए Facebook , Instagram और Twitter पर क्लिक करें।

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button