
हैदराबाद, नारायणगुड़ा स्थित बाबू जगजीवनराम शासकीय स्नातक महाविद्यालय (स्वायत्त) में एनसीसी व एनएसएस द्वारा लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल के जन्मदिवस के अवसर पर राष्ट्रीय एकता दिवस समारोह आयोजित किया गया। अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. एम. विजयकुमार ने अपने संबोधन में कहा कि संपूर्ण देश में राष्ट्रीय एकता दिवस मनाया जा रहा है।
दृढ़ संकल्प, अत्युत्तम लक्ष्य की पूर्ति के लिए छोटे-छोटे राज्य, रजवाड़ों व संस्थानों को एक सूत्र में सुसंगठित गणराज्य स्थापित करने का श्रेय एवं हैदराबाद संस्थान को पोलो ऑपरेशन के अंतर्गत भारत में विलय करने का अविस्मरणीय कार्य भी सरदार पटेल का रहा है। इस उपलक्ष्य में छात्रों व अध्यापकों व एन.सी.सी. विंग एवं एन.एस.एस वालंटियर द्वारा एकता की प्रतिज्ञा दिलवाई गई।
यह भी पढ़ें… यशोदा हॉस्पिटल्स में ‘ब्रेन स्ट्रोक’ जागरूकता कार्यक्रम का शुभारंभ
कार्यक्रम में महाविद्यालय के उप-प्राचार्य डॉ. रापोल श्रीनिवास राव, डॉ.के. श्रीनिवास, एन.सी.सी. लेफ्टिनेंट डॉ. मनोज कुमार, एन.एस.एस. प्रोग्राम ऑफिसर्स सीवीएल नारायण राव, सूर्याकुमारी, वाई. उमा, डॉ.सी. राजेश्वर, डॉ.जे. गंगाधर, भौतिक शास्त्र विभागाध्यक्ष चेन्नूरु अरुणा, रसायन विभाग अध्यक्ष मुत्तय्या आदि ने भाग लिया।
