हैदराबाद-सिकंदराबाद मारवाड़ी महिला संगठन का स्वास्थ्य पर सत्र 11 जून को
हैदराबाद, हैदराबाद-सिकंदराबाद मारवाड़ी महिला संगठन द्वारा आगामी 11 जून को आबिड्स स्थित राजस्थानी स्नातक संघ हॉल में फस्ट एड बेसिक लाइफ सपोर्ट सेशन आयोजित किया जाएगा।
जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, संगठन के कार्यालय में कलावती जाजू की अध्यक्षता में सभा आयोजित की गई। अवसर पर स्त्रा रत्न अवॉर्ड कार्यक्रम व मुक्तिनाथ यात्रा का लेखा-जोखा सभी के समक्ष प्रस्तुत किया गया। सभा में स्वास्थ्य समिति द्वारा आगामी 11 जून को फस्ट एड बेसिक लाइफ सपोर्ट सेशन की रूपरेखा तैयार की गई।
सेशन में किम्स अस्पताल के डॉ. शेखर कागुला, डॉ. नायुडू डॉ. श्रीजीत, डॉ. अमीनया, डॉ. ऐश्वर्या की टीम द्वारा प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसमें भाग लेने के इच्छुक नाम संगठन की अध्यक्ष कलावती जाजू, मंत्री हेमलता शर्मा के पास पंजीकृत करवा सकते हैं। यह सेशन पुष्पा बूब के मार्गदर्शन में आयोजित होगा। सभी से इसमें भाग लेने का आग्रह किया गया। संगठन की कोषाध्यक्ष प्रेमलता कांकाणी ने आभार व्यक्त किया।
अवसर पर किशोरी लाहोटी, लीला बजाज, कलावती लड्डा, नीना सारड़ा, शकुंतला राठी, सीमा इन्नानी, कमला राठी पद्मा बजाज, पार्वती मणियार व अन्य उपस्थित थीं।
यह भी पढ़ें… नवजात बालिका की जटिल कोक्लियर इम्प्लांट सर्जरी
अब आपके लिए डेली हिंदी मिलाप द्वारा हर दिन ताज़ा समाचार और सूचनाओं की जानकारी के लिए हमारे सोशल मीडिया हैंडल की सेवाएं प्रस्तुत हैं। हमें फॉलो करने के लिए लिए Facebook , Instagram और Twitter पर क्लिक करें।





