हैदराबाद सीरवी समाज प्रीमियर लीग-8 क्रिकेट प्रतियोगिता का भव्य शुभारंभ

हैदराबाद, हैदराबाद सीरवी समाज प्रीमियर लीग क्रिकेट प्रतियोगिता के आठवें संस्करण व महिला वर्ग खेल का शुभारंभ हुआ। जारी प्रेस विज्ञप्ति में फ्रेन्डस क्लब के सुरेश सैणचा ने बताया कि आईमाताजी की तस्वीर पर माल्यापर्ण व महाआरती के पश्चात प्रतियोगिता के मुख्य प्रयोजक वाहिनी पाइप्स हेमराज सैणचा टुमकुर, ट्राफी प्रायोजक बुधाराम, गौतम काग बीरमगुड़ा, मैन ऑफ द मैच प्रायोजक तुलसाराम सिन्दड़ा, चिल्कानगर सीरवी समाज मल्लापुर बडेर अध्यक्ष, टॉस का बॉस प्रायोजक रॉयल गोल्ड पॉट मार्केट राजूराम, ओमप्रकाश, हापूराम बर्फा, अंपायर प्रायोजक आर.एस. सिल्वर पॉट मार्केट घेवरराम, संजय, गोविन्दराम, महेन्द्र, देवेन्द्र, विशेष योगदान जी.पी. एंटरप्राइजेस आर.पी. रोड अशोक पाण्डे, अतिथियों एवं टीम के खिलाड़ियों के सान्निध्य में अलियाबाद स्थित सीरवी क्रिकेट ग्राउण्ड एवं लीजेंड क्रिकेट ग्राउंड कीसरा में प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया।

सीरवी समाज प्रीमियर लीग-8 के तहत समाज के विभिन्न क्षेत्रों की 24 टीमों के मध्य टी-20 क्रिकेट मैच खेले गये। महिला वर्ग के खेलों में एथेलेटिक्स तथा पारंपरिक खेल दौड़ प्रतियोगिता संपन्न हुई। क्रिकेट प्रतियोगिता में पहले चरण का उद्घाटन मुकाबला अलवाल व कापरा ग्रेट फाइटर के मध्य खेला गया, जिसमें अलवाल 72 रनों से विजयी रही। चेनाराम सीरवी को सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ दि मैच से नवाजा गया।

टीएमजी टाइटंस और करमनघाट वॉरियर की शानदार जीत

दूसरा मैच आईजी फ्रेंड्स क्लब व केसीजी दम्माईगड़ा के बीच खेला गया, जिसमें आईजी फ्रेंड्स क्लब 4 विकेट विजयी रही। मुकेश को मैन ऑफ दि मैच का पुरस्कार दिया गया। तीसरा मैच बालनगर धूम इलेवन व जुबली हिल्स क्लब के माध्य खेला गया, जिसमें बालनगर की टीम 15 रन से विजयी रही। नितेश पंवार को मैन ऑफ दि मैच का पुरस्कार दिया गया। चौथा मैच रामनगर रॉयल व शंकरपल्ली ब्लास्टर के मध्य खेला गया, जिसमें रामनगर की टीम 23 रन से विजयी रही। मुकेश चौधरी को मैन ऑफ दि मैच का पुरस्कार दिया गया।

पांचवां मैच करमनघाट वॉरियर व ऑलविन इलेवन के मध्य खेला गया, जिसमें करमनघाट वॉरियर की टीम 123 रनों से विजयी रही। चंपालाल काग को मैन ऑफ दि मैच का पुरस्कार दिया गया। छठ मैच शमशाबाद व संगा रेड्डी के मध्य खेला गया, जिसमें शमशाबाद की टीम 38 रनों से विजयी रही। मधुसूदन सीरवी को मैन ऑफ दि मैच का पुरस्कार दिया गया। सातवाँ मैच टीएमजी टाइटंस व माताजी इलेवन के मध्य खेला गया, जिसमें टीएमजी टाइटंस की टीम 92 रनों से विजयी रही। चेतन चौधरी मैन ऑफ दि मैच रहे।

Ad

यह भी पढ़ें… एचसीए दो दिवसीय लीग में साई सत्या ने एलीगेंट को 9 विकेट से हराया

रोमांचक मुकाबलों में सीरवी टाइगर सहित कई टीमों की जीत

आठवाँ मैच सीरवी टाइगर व नाचारम स्ट्राइकर के मध्य खेला गया, जिसमें सीरवी टाइगर की टीम 50 रनों से विजेता रही। तरुणराज चौधरी मैन ऑफ दि मैच रहे। नौवां मैच सिकंदराबाद क्लब व लिंगमपल्ली आर्मी के मध्य खेला गया, जिसमें सिकंदराबाद क्लब की टीम 138 रनों से विजेता रही। राम चौधरी मैन ऑफ दि मैच रहे। दसवाँ मैच सैनिकपुरी व सीरवी वायरस के बीच खेला गया, जिसमें सैनिकपुरी की टीम 39 रनों से विजयी रही।

कमलेश मैन ऑफ दि मैच बने। 11वाँ मैच अस्टिक मेड़चल व एल.बी. नगर के मध्य खेला गया, जिसमें अस्टिक मेड़चल की टीम 5 विकेट से विजयी रही। अर्जुन चौधरी मैन ऑफ दि मैच रहे। 12वाँ मैच सीरवी किंग इलेवन के मध्य खेला गया, जिसमें सीरवी किंग इलेवन 15 रनों से विजयी रही। नरेश सीरवी मैन ऑफ दि मैच रहे।

महिला वर्ग एथेलेटिक्स के तहत खेले गए मुकाबलों में जिन खिलाड़ियों ने जीत हासिल की, उन्हें सीरवी समाज प्रीमियर लीग 8 के समापन समारोह में पुरस्कृत किया जायेगा। सभी मैचों का सीधा प्रसारण यू-ट्यूब पर और एसएसपीएल अप्लीकेशन पर किया गया। अवसरपर सीरवी समाज फ्रेन्डस् क्लब के सदस्य उपस्थित थे। प्रतियोगिता का दूसरा चरण रविवार, 2 नवंबर को आयोजित किया जाएगा।

अब आपके लिए डेली हिंदी मिलाप द्वारा हर दिन ताज़ा समाचार और सूचनाओं की जानकारी के लिए हमारे सोशल मीडिया हैंडल की सेवाएं प्रस्तुत हैं। हमें फॉलो करने के लिए लिए Facebook , Instagram और Twitter पर क्लिक करें।

Ad

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button