हैदराबाद : रियाज को पकड़ने में मदद करने वाले आसिफ को सांसद ने दी सहायता राशि
हैदराबाद , भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के निजामाबाद लोकसभा से सांसद धर्मपुरी अरविंद ने पुलिस मुठभेड़ में मारे गए राउडी शीटर सैयद रियाज को पकड़ने में साहसिक भूमिका निभाने वाले सैयद आसिफ से भेंट कर आर्थिक सहायता प्राप्त की।
सांसद डी. अरविंद ने निजामाबाद अर्बन के विधायक धनपाल सूर्यनारायण के साथ रामनगर स्थित आसिफ के घर पहुंचे और उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली। इस दौरान, भाजपा सांसद ने आसिफ को अपनी ओर से 50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की और शीघ्र स्वास्थ्य होने की कामना भी की।

इस दौरान भाजपा नेताओं ने डॉक्टरों से बातचीत कर सैयद आसिफ को बेहतर चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराने की अपील की और राज्य सरकार से अपने वादे के तहत आसिफ को शीघ्र नौकरी देने की भी मांग की। इसके अलावा भाजपा नेताओं ने वादा किया कि सैयद आसिफ की बहादुरी को देखते हुए “गैलेंट्री अवार्ड” के लिए भी सिफारिश की जाएगी।
अब आपके लिए डेली हिंदी मिलाप द्वारा हर दिन ताज़ा समाचार और सूचनाओं की जानकारी के लिए हमारे सोशल मीडिया हैंडल की सेवाएं प्रस्तुत हैं। हमें फॉलो करने के लिए लिए Facebook , Instagram और Twitter पर क्लिक करें।





