हैदराबाद टायर डीलर्स असोसिएशन की वार्षिक आम बैठक आयोजित

हैदराबाद, हैदराबाद टायर डीलर्स असोसिएशन की वार्षिक आम बैठक (एजीएम) और चुनाव नारायणगुड़ा स्थित होटल मुंबई मसाला में आयोजित किए गए। संघ द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, वार्षिक साधारण सभा में संघ के अध्यक्ष खेमचंद वाधवानी ने गत 2 वर्ष की रिपोर्ट प्रस्तुत की। बैठक में दो वरिष्ठ सदस्यों सुरेश बोहरा (अरिहंत टायर्स) व अशोक कुमार (साईं बाबा टायर्स) को सम्मानित किया गया।

अवसर पर चुनाव अधिकारी कुशल बरलोटा ने संघ की वर्ष 2025-27 के लिए नई समिति की घोषणा की। इसमें अध्यक्ष ललित धारीवाल, उपाध्यक्ष जुगल किशोर मंत्री, सचिव संदीप जैन, संयुक्त सचिव प्रमोद जैन एवं कोषाध्यक्ष जितेन्द्र कुमार जैन शामिल हैं। मंच का संचालन करते हुए आभार सचिव ने व्यक्त किया।

Ad

यह भी पढ़ें… भव्यता से मनाया गया महाराजा अग्रसेनजी का 5149 जयंती महोत्सव

अवसर पर हेमंत लुंकड़, राहुल गुप्ता, अमर अग्रवाल, मनीष बरलोटा, गुरुबचन सिंह, सतिंदर पाल सिंह, राकेश बंब, चंद्रेश मेहता, दीपेश बजाज, कमल गोयनका, सुरेंद्र नहाटा, दीपेश सुराणा, कृष्णा सुरवासे, रोहित सुराणा, हरीश चंदर, रिकी भाटिया, महेन्द्र व्यास, नीरज सेठी, अजय बरलोटा, विकास नाहटा, विशाल कांकरिया, दिव्येश आदियार, गौतम बरलोटा, कमल काबरा, विकास जालान व अन्य उपस्थित थे।

अब आपके लिए डेली हिंदी मिलाप द्वारा हर दिन ताज़ा समाचार और सूचनाओं की जानकारी के लिए हमारे सोशल मीडिया हैंडल की सेवाएं प्रस्तुत हैं। हमें फॉलो करने के लिए लिए Facebook , Instagram और Twitter पर क्लिक करें।

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button