फिलिपिन्स में हैदराबादी मेडिकल छात्रा की संदेहास्पद स्थिति में मौत
हैदराबाद, एमबीबीएस की पढ़ाई करने के लिए फिलिपिन्स गई पटनचेरु निवासी छात्रा की संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गई।
पठनचेरु मंडल, इंद्रेशम ग्राम निवासी चिंता अमृत राव की पुत्री चिंता स्निग्धा (17) फिलिपिन्स के मनीला स्थित परपक्चुअल हेल्थ यूनिवर्सिटी में एमबीबीएस तृतीय वर्ष की पढ़ाई कर रही थी।
कल स्निग्धा का जन्म दिन था और आज तड़के वह 3 बजे संदेहास्पद स्थिति में मृतक पाई गई। उसके सहपाठियों ने उसके माता-पिता को फोन कर स्निग्धा की संदेहास्पद स्थिति में मौत होने की जानकारी दी। स्निग्धा के पिता अमृत राव संगारेड्डी बिजली विभाग में विजिलेंस डीई के रूप में कार्यरत है। स्निग्धा के शव को हैदराबाद लाने की कार्रवाई की जा रही है।