वैश्विक मंच पर हैदराबाद के डॉ. ऋषि स्वरूप ने बताई कार्निया प्रत्यारोपण की खास तकनीक

Ad

हैदराबाद, नेत्र देखभाल क्षेत्र में विशेष पहचान रखने वाले हैदराबाद स्थित सुपर-स्पेशलिटी आई हॉस्पिटल स्वरूप आई सेंटर के निदेशक डॉ. ऋषि स्वरूप को अमेरिकन अकादमी ऑफ ऑप्थल्मोलॉजी की वार्षिक बैठक (एएओ) में चिकित्सा नवाचार के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान के लिए सम्मानित किया गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. ऋषि स्वरूप को फ्लोरिडा के ऑरलैंडो में आयोजित वार्षिक बैठक में कॉर्निया प्रत्यारोपण की अपनी अग्रणी तकनीक ग्रूव एंड पील को प्रस्तुत करने के लिए आमंत्रित किया गया। यह बैठक विश्व के सबसे बड़े नेत्र रोग सम्मेलन के रूप में अपनी पहचान रखती है। इसमें दुनिया भर से लगभग 25,000 नेत्र रोग विशेषज्ञ प्रतिभागिता करते हैं। हैदराबाद के डॉ. ऋषि स्वरूप उन चुनिंदा भारतीय नेत्र शल्य चिकित्सकों में शामिल थे, जिन्हें इस सम्मेलन को संबोधित करने के लिए आमंत्रित किया गया।

डॉ. ऋषि स्वरूप ने दुनियाभर के नेत्र चिकित्सकों के समक्ष कॉर्निया प्रत्यारोपण पर आधारित ग्रूव एंड पील प्रक्रिया पर प्रस्तुति दी। यह एक ऐसी प्रक्रिया है, जिसमें कॉर्निया की केवल क्षतिग्रस्त परतों को बदला जाता है। यह तकनीक लैमेलर कॉर्नियल प्रत्यारोपण के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है, जिसमें कॉर्निया की केवल क्षतिग्रस्त परत को ही प्रतिस्थापित किया जाता है। बाकी स्वस्थ परतों का अस्तित्व बना रहता है।

Ad

यह भी पढ़ें… यशोदा हॉस्पिटल्स में ‘ब्रेन स्ट्रोक’ जागरूकता कार्यक्रम का शुभारंभ

ग्रूव एंड पील तकनीक से कॉर्निया उपचार में नवाचार

अपेक्षाकृत कम जटिलताओं वाली यह विशिष्ट प्रक्रिया महंगे तथा विशिष्ट उपकरणों पर निर्भरता को भी उल्लेखनीय रूप से कम करती है। यह प्रक्रिया नेत्र सर्जनों के लिए विशेष रूप से संसाधन सीमित परिस्थितियों में कॉर्निया प्रत्यारोपण को आसान बनाने में सहायक है।

डॉ. ऋषि स्वरूप ने इस संदर्भ में अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि अमेरिकन अकादमी ऑफ ऑप्थल्मोलॉजी में अंतरराष्ट्रीय समुदाय के बीच ग्रूव एंड पील तकनीक साझा करना सम्मान का विषय रहा। उन्होंने कहा कि इस तकनीक का लक्ष्य उन्नत कॉर्नियल देखभाल का लोकतंत्रीकरण करते हुए यह सुनिश्चित करना है कि दुनियाभर में अधिकाधिक शल्य चिकित्सक इस चुनिंदा परत प्रत्यारोपण पर आधारित शल्यक्रिया को कर सकें।

Exit mobile version