निज़ामपेट तालाब से मलबा हटा रहा है हैद्रा

हैदराबाद, शहर के सीमांत क्षेत्रों में तालाबों पर अतिक्रमणों को हटाने तोड़फोड़ के बाद अब हैद्रा की टीम वहाँ से मलबा हटाने के कार्य में सक्रिय हो गयी है। आज निज़ामपेट में प्रगतिनगर तालाब के किनारे से मलबा हटाने की कार्यवाही तेज़ की गयी।

हैद्रा के आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, हैद्रा ने उन तालाबों के पास से मलबा हटाने का कार्य शुरू किया है, जहाँ से अतिक्रमण हटाए गये हैं या फिर भवन निर्माताओं द्वारा मलबा वहाँ फेंका गया है। निज़ामपेट नगरपालिका के प्रगति नगर में स्थित एराकुंटा तालाब से आज बड़ी मात्रा में मलबा हटाया गया। गत 14 अगस्त को एर्राकुंटा झील (एफटीएल) में बनी 5 मंजिला की 3 इमारतों को तोड़ दिया गया था, आज वहां से मलबा हटाया गया। हैद्रा अधिकारियों ने बताया कि बिल्डरों ने इस्तेमाल की गई अन्य सामग्री तो उठा ली, लेकिन मलबा वहीं छोड़ दिया। इसके लिए बिल्डर को नोटिस भी जारी किया गया है। हैद्रा आगामी दो-तीन दिन तक लगातार कार्रवाई कर वहाँ से मलबा हटाने का काम पूरा करेगा। हैद्रा आयुक्त एवी रंगनाथ ने अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि एर्राकुंटा में मलबा हटाने के बाद वहाँ पुनरुद्धार गतिविधियाँ शुरू की जाएंगी।

उन्होंने बताया कि मलबा हटाने से तालाब का एफटीएल क्षेत्र साफ सुथरा नज़र आ रहा है, जिससे स्थानीय लोगों ने प्रसन्नता जतायी। उन्होंने कहा कि अगले चरणों में दूसरे तालाबों के पास भी यह कार्यवाही की जाएगी।

Exit mobile version