मूसी प्रॉजेक्ट नहीं, भ्रष्टाचार के खिलाफ हूँ : केटीआर
हैदराबाद, भारत राष्ट्र समिति (भारास) कार्यकारी अध्यक्ष व पूर्व मंत्री कल्वाकुंट्ला तारक रामाराव ने स्पष्ट किया कि बीआरएस मूसी प्रॉजेक्ट की विरोधी नहीं है लेकिन मूसी प्रॉजेक्ट के नाम पर डेढ़ लाख करोड़ रुपये खर्च किए जाने की आड़ में भ्रष्टाचार के खिलाफ है। भारास भ्रष्टाचार को हरगिज बर्दाश्त नहीं करेगी।
केटीआर ने उप्पल विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के नाचारम के पेद्दाचेरुवू स्थित सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट (एसटीपी) का नगर से संबंधित बीआरएस विधायकों पी. सबिता इंद्रा रेड्डी, के.पी. विवेकानंद गौड, मागंटी गोपीनाथ, लक्ष्मारेड्डी आदि के साथ मिलकर दौरा किया।
उन्होंने कहा कि दरअसल हैदराबाद की जनता ने कांग्रेस को वोट नहीं दिया है इसलिए बदले की भावना से मूसी के नाम पर घरों को ढहाया जा रहा है और गरीबों के घरों को ढहाकर बडे-बडे मॉल निर्माण करने के लिए सारा षड़यंत्र रचा गया है। उन्होंने कहा कि मूसी सौदर्यीकरण के अंतर्गत केवल 1100 करोड रूपये से गोदावरी जल मूसी को लाकर पूरा किया जा सकता है परंतु डेढ लाख करोड़ रूपये खर्च बताकर बडे भ्रष्टाचार को अंजाम देने की योजना बनाई गई है जो बीआरएस नहीं होने देगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि पूर्व बीआरएस शासन के दौरान हैदराबाद की रूप रेखा बदलने के लिए हर क्षेत्र में काम किया गया है वहीं मूसी सौंदर्यीकरण के तहत ड्रेनेज शुद्धिकरण के साथ ही मूसी पर ब्रिजों के निर्माण के लिए पूर्व सरकार ने प्रस्ताव तक तैयार करके रखे हैं। उन्होंने कहा कि नगर में 24 घंटे बिजली व पानी की व्यवस्था की गई है वहीं ड्रेनेज का प्रदूषित जल मूसी में न मिले इसके लिए शुद्धीकरण करने के लिए सारे कदम उठाए गए हैं। उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव सरकार ने मूसी सौदर्यीकरण के लिए काफी कुछ किया है ड्रेनेज वाटर शुद्धिकरण के लिए 3,866 करोड रूपये खर्च से सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट (एसटीपी) का निर्माण करवाया है । आगे कहा कि दरअसल मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी सरकार तक चला नहीं पा रहे हैं सरकार कैसे चलाई जाती है यह तक मुख्यमंत्री को नहीं पता है । उन्होंने कहा कि देश में पहली घटना होगी जहां पुलिसवाले खुद पुलिसवालों को पीट रहे हैं यही रिकार्ड कांग्रेस सरकार ने हासिल किया है।
केटीआर ने कहा कि जनता को दी गई 6 गारंटियों को 100 दिनों में पूरा करने के वादे को पूरा करने के बजाए डेढ़ लाख करोड़ रुपये खर्च से मूसी सौंदर्यीकरण कार्यक्रम को हाथ में लेने की क्या जरूरत है। उन्होंने कहा कि गरीब, मध्य वर्ग ने घरों के निर्माण के लिए अनुमतियां लीं, रजिस्ट्रेशन करवाया, टैक्स भी जमा करवाए जा रहे हैं वहीं बिजली, पानी की सुविधा सरकार द्वारा दी गई है ऐसे में अवैध निर्माण बताकर ढहाया जाना कहां का न्याय है। उन्होंने स्पष्ट किया कि हैदराबाद नगर की जनता के साथ बीआरएस खडी है उन्हें न्याय दिलाने तक पीछे नहीं हटेगी यदि बुल्डोजर चलेंगे तो उन बुल्डोजरों के आगे बीआरएस खडी होगी लेकिन घरों को ढहाने नहीं दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि पूर्व बीआरएस सरकार ने कोंडापोचम्मा सागर नगर के जलाशयों (गंडीपेट व हिमायतसागर) को स्वच्छ जल लाकर भरने तथा मूसी में शुद्ध जल बहाने के लिए प्रॉजेक्ट को अनुमति दी थी। केटीआर ने बीएलआर विद्या दिवेना कार्यक्रम के अंतर्गत स्थानीय विधायक लक्ष्मा रेड्डी ट्रस्ट की ओर से एमबीबीएस विद्यार्थियों में चेकों का वितरण भी किया।