हिन्दी सीखने पर उड़ाया गया मज़ाक : सीतारमण
नई दिल्ली, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को लोकसभा में कहा कि बचपन में तमिलनाडु में हिन्दी सीखने पर उनका मजाक उड़ाया गया। उन्होंने यह दावा भी किया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने तमिल समेत सभी स्थानीय भाषाओं का सम्मान बढ़ाया है। लोकसभा में बैंककारी विधियाँ (संशोधन) विधेयक, 2024 पर चर्चा का जवाब देते हुए सीतारमण समाजवादी पार्टी के सदस्य राजीव रॉय द्वारा उन्हें लिखे गए एक पत्र का उल्लेख करते हुए हिन्दी में कुछ कह रही थीं।
सीतारमण ने हिन्दी के एक शब्द पर अटकने पर कहा कि मेरी हिन्दी भाषा इतनी अच्छी नहीं है। मैं बोलचाल की भाषा में महज कुछ 10 शब्द बोल लेती हूँ। हिन्दी की इतनी शब्दावली जरूर समझती हूँ कि क्या अपशब्द है और क्या नहीं। मूल रूप से तमिलनाडु से संबंध रखने वाली सीतारमण ने कहा कि मैं एक ऐसे राज्य से आती हूँ, जहाँ हिन्दी पढ़ना गुनाह है, इसलिए मुझे बचपन से हिन्दी पढ़ने से रोका गया।
जब तमिलनाडु के कुछ द्रमुक (द्रविड़ मुनेत्र कषगम) सदस्यों ने सीतारमण की टिप्पणी का विरोध किया, तो उन्होंने कहा कि जब मैं कहती हूँ कि (तमिलनाडु में) माहौल हिन्दी सीखने के अनुकूल नहीं था तो यह मैं तमिलनाडु में अपने निजी अनुभव से कहती हूँ। मेरा अपना अनुभव है कि स्कूल से अलग, जब मैंने हिन्दी सीखी तो सड़कों पर मेरा मजाक उड़ाया गया। यह मेरा अपना अनुभव है। उन्होंने द्रमुक सांसदों को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि वे हिन्दी को थोपने के खिलाफ हैं, मैं उसका समर्थन करती हूँ। किसी पर कुछ भी नहीं थोपा जाना चाहिए। सीतारमण ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एक भारत श्रेष् भारत की बात करते हैं और सभी राज्यों को उनकी भाषाओं को बढ़ावा देने के लिए प्रोत्साहित करते हैं। उन्होंने कहा कि इसलिए मोदी देश के पहले प्रधानमंत्री हैं । (भाषा)