इडाहो-वाहन हटाने पर फायर फाइटर्स पर संदिग्ध ने की गोलीबारी 2 की मौत

कोयूर डीएलीन (अमेरिका): अमेरिका के उत्तरी इडाहो में गोलीबारी में दो दमकलकर्मियों की मौत के मामले में खुलासा करते हुए सोमवार को एक शेरिफ ने कहा कि आरोपी युवक ने महज इस बात पर कर्मचारियों पर हमला कर दिया कि उन्होंने उससे गाड़ी हटाने को कहा था।

‘कैनफील्ड माउंटेन’ में रविवार को हुई गोलीबारी की घटना

कोयूर डीएलीन के ठीक उत्तर में ‘कैनफील्ड माउंटेन’ में रविवार को हुई गोलीबारी की घटना के संबंध में कूटेनई काउंटी के शेरिफ बॉब नॉरिस ने ताजा खुलासों में कहा कि कभी अग्निशामक बनने की चाह रखने वाला वेस रोली अपनी गाड़ी में रहता था।

Ad

शेरिफ कार्यालय ने रविवार को बताया था कि दोपहर करीब डेढ़ बजे (स्थानीय समयानुसार) कोयूर डीएलीन के ठीक उत्तर में ‘कैनफील्ड माउंटेन’ पर आग लगने की सूचना के बाद कर्मचारी मौके पर पहुंचे थे और लगभग आधे घंटे बाद गोलियों की आवाजें सुनाई दीं। नॉरिस ने कहा था, ‘‘हमारा अनुमान है कि संदिग्ध ने ही आग लगाई और यह एक साजिश के तहत किया गया हमला था। इसके कारण दमकलकर्मियों को संभलने का कोई मौका ही नहीं मिला।’’

यह भी पढ़ेंग्रुप वन की भर्तियों पर रोक

अब आपके लिए डेली हिंदी मिलाप द्वारा हर दिन ताज़ा समाचार और सूचनाओं की जानकारी के लिए हमारे सोशल मीडिया हैंडल की सेवाएं प्रस्तुत हैं। हमें फॉलो करने के लिए लिए Facebook , Instagram और Twitter पर क्लिक करें।

Ad

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button