बेगम बाजार में संदेह के चलते पत्नी व पुत्र की हत्या कर लगा ली फाँसी
हैदराबाद, बेगम बाजार थाना परिधि के अंतर्गत एक हृदय विदारक घटना में एक व्यक्ति ने पत्नी के चरित्र पर संदेह के चलते चाकू से उसका गला काटकर और अपने चार वर्षीय पुत्र का गला घोंटकर हत्या करने के बाद खुद फाँसी लगा ली। इस घटना में उसका 6 वर्षीय पुत्र बच गया।
बेगम बाज़ार पुलिस के अनुसार, शशि बैंगल स्टोर अपार्टमेंट, तोपखाना निवासी अपार्टमेंट व बैंगल स्टोर के मालिक आशीष अग्रवाल ने शिकायत दर्ज करवाई। शिकायत में बताया गया कि फिरोजाबाद, उत्तर-प्रदेश निवासी मो. सिराज अली (30) बैंगल स्टोर में काम करते हुए उसी अपार्टमेंट में अपनी पत्नी आलिया रजवी (26), अलीजान (06) और हैसेन (04) के साथ रह रहा था। कुछ दिन से सिराज अली को अपनी पत्नी रजवी के चरित्र पर संदेह हो गया था। इस कारण दोनों के बीच झगड़े हो रहे थे। इसी क्रम में आज तड़के 3 से 4 बजे के दौरान सिराज अली ने झगड़े के चलते आलिया रजवी की चाकू से गला काटकर हत्या कर दी और अपने छोटे लड़के हैसेन का गला घोंट दिया। उसी समय उसका बड़ा लड़का अलीजान कमरे से बाहर निकल गया। दोनों की हत्या करने के बाद सिराज ने सीलिंग फैन से चुनरी के सहारे फाँसी लगा ली।