आह नहीं, वाह कहकर जीवन में बढ़ाएँ आनंद : ललितप्रभजी
हैदराबाद, जीवन को भुनभुनाते हुए नहीं, गुनगुनाते हुए जीना चाहिए। हमारा जीवन परम पिता परमेश्वर का प्रसाद है। इसे विषाद बनाना जीवन की भूल है। जब जो हो जाए, उसे आह, आह कहकर दुःखी होने के बजाय वाह-वाह कहकर जीवन के हर पल का आनंद लेना चाहिए। थाली में आए हुए भोजन में कमी निकालने की बजाय हमें भगवान का शुकराना अदा करना चाहिए, जिसकी कृपा से भोजन मिला है। कड़ी मेहनत करके अन्न उपजाने वाले किसान और 46 डिग्री गर्मी में भी किचन में खाना बनाने वाली महिला का शुकराना अदा करना चाहिए।
उक्त उद्गार ज्ञान बाग कॉलोनी स्थित कम्युनिटी हॉल में श्री श्याम कुंज अपार्टमेंट परिवार द्वारा आयोजित प्रवचन के दौरान राष्ट्र संत ललितप्रभजी म.सा. ने व्यक्त किए। आज प्रदीप सुराणा द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, संतश्री ने कहा कि एक जमाना था जब हमारे पास सुविधाएँ कम थीं, पर सुकून बहुत था। आदमी सुख की रोटी खाता था और चैन की नींद सोता था। गले में सोने की चैन हो या न हो, पर रात को चैन की नींद ह।
तो आप दुनिया के सबसे सुखी आदमी हैं। क्रोध, कषाय और अहंकार में जीने वाला व्यक्ति जीवन की सुख की घड़ियाँ हाथ से खो देता है। तब जिंदगी बड़ी गज़ब की हो जाती है, जब बेडरूम में तो एसी लगा होता है, पर आदमी के दिमाग में हीटर जल रहा होता है। संतप्रवर ने कहा कि हमारा जीवन परमपिता परमेश्वर का दिया हुआ वरदान है। दुनिया में इससे ज्यादा बेशकीमती और कुछ नहीं हो सकता।
खुशहाल जीवन का मंत्र: आनंद और संतोष
कल्पना कीजिए इस दुनिया में सब कुछ हो, पर हमारा जीवन न हो, तो पूरी दुनिया क्या काम की रहेगी? हमें जीवन के हर पल को आनंद और उत्साह से भरना चाहिए। अगर प्रेम, माधुर्य और आनन्द से जीवन जीना आ जाए तो व्यक्ति जीते जी धरती को स्वर्ग बनाने में सफल हो जाएगा। दुनिया में जब हम आते हैं, तो तीन पन्नों की डायरी साथ लेकर आते हैं। डायरी का पहला पन्ना जन्म है, तो अंतिम पन्ना मृत्यु है।
केवल बीच का एक पन्ना हमें खाली मिलता है, जिसका नाम है जिंदगी। तय आपको करना होता है कि इस खाली पन्ने में आप क्या भरते हैं? यह खाली पन्ना ही आपके जीवन को तय करता है और आपका जीवन ही इस खाली पन्ने को भरता है। जिंदगी में सफलता और शांति का मायना इतना ही है, जो हमें प्राप्त है उसका आनन्द लें। जो आपने चाहा, वह मिल गया, इसका नाम सफलता है और जो आपको मिला है, आपने उसे ही प्रेम से स्वीकार कर लिया, उसी का ही नाम शांति है। जो नहीं है, उसका रोना रोने के बजाय, जो है उसका आनन्द उठाना सीख लें, तो ज़िंदगी जन्नत बन सकती है। हर हाल में खुश रहना, जिंदगी का यही मंत्र होना चाहिए।
संतप्रवर ने कहा कि प्रेम और उदारता भरा जीवन जिएँ। हम औरों का खाकर नहीं, वरन् औरों को खिलाकर खुश रहें। उन्होंने महिलाओं से कहा कि पीहर से कुछ सामान आए, तो उसे अलमारी में रखने की बजाय घर के आँगन में रखें। अंदर रखने वाली अलमारी की मालकिन बनती है और आँगन में रखने वाली घर की मालकिन बनती है।
यह भी पढ़ें… साधना के मार्ग में सबसे बड़ा शत्रु है प्रमाद : जयश्री म.सा.
प्रेम, त्याग और विनम्रता से ही जीवन महान
म.सा. ने कहा कि राम, कृष्ण, महावीर, बुद्ध जैसे लोग धरती से कभी के चले गए, पर उनके महान जीवन और विचारों की खुशबू आज भी लोगों को सुवासित कर रही है, क्योंकि उन्होंने मानव-मानव को जोड़ा, उन्हें प्रेम और अहिंसा से जीना सिखाया।
याद रखें औरों के दिल में जगह वैभवपूर्ण जीवन जीने से नहीं, प्रेम और त्याग पूर्ण जीवन जीने से बना करती है। याद रखें चौराहे पर एक तरफ विश्व विजेता सिकंदर की मूर्ति हो और दूसरी और निर्वस्त्र महावीर की मूर्ति हो, पर श्रद्धा से सिर तो महावीर के चरणों में ही झुकेगा। दुनिया में वैभव महान होता है, पर त्याग और सादगी से ज्यादा कभी महान नहीं होता। म.सा. ने कहा कि अहंकार शूल है और विनम्रता फूल। हम केवल बड़े न बनें, वरन् बड़प्पन भी दिखाएँ।
याद रखें, जो घड़ा झुकने को तैयार नहीं होता, वह कभी भर नहीं पाता। उन्होंने कहा कि हम कितने ही धनवान, रूपवान, ज्ञानवान, बलवान, सत्तावान क्यों न हों, जिंदगी का अंतिम परिणाम तो केवल दो मुट्ठी राख ही है। फिर हम किस बात का अहंकार करें। इससे पूर्व ज्ञान बाग कॉलोनी में आगमन पर राष्ट्र संत चंद्रप्रभजी म.सा. और ललितप्रभजी म.सा. का श्रद्धालुओं द्वारा भव्य स्वागत किया गया। श्री श्याम कुंज अपार्टमेंट परिवार के उत्तम छाजेड़ द्वारा सभी के प्रति आभार ज्ञापित किया गया। ज्ञान बाग कॉलोनी महिला मंडल द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। राष्ट्र संतों का गुरुवार, 11 सितंबर को सुबह 9 से 11 बजे तक प्रवचन का आयोजन बेगम बाजार स्थित श्री चिंतामणि पारसनाथ जैन मंदिर में होगा।
अब आपके लिए डेली हिंदी मिलाप द्वारा हर दिन ताज़ा समाचार और सूचनाओं की जानकारी के लिए हमारे सोशल मीडिया हैंडल की सेवाएं प्रस्तुत हैं। हमें फॉलो करने के लिए लिए Facebook , Instagram और Twitter पर क्लिक करें।





