मारवाड़ी हिन्दी विद्यालय में मनाया गया स्वतंत्रता दिवस
हैदराबाद, बेगम बाजार स्थित मारवाड़ी हिन्दी विद्यालय में देश का 78वाँ स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया।
आज यहाँ जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, कार्यक्रम में नगरद्वय के कलाकार, कवि, शायर नरेन्द्र राय मुख्य अतिथि रहे। कार्यक्रम का आरंभ विद्यालय सचिव डॉ. संदीप साबू द्वारा मुख्य अतिथि के सम्मान से हुआ। नरेन्द्र राय श्रीवास्तव ने माँ सरस्वती का पूजन कर राष्ट्रीय ध्वजारोहरण किया। इसके पश्चात डॉ. महेश शर्मा ने अतिथि नरेंद्र राय का परिचय प्रस्तुत किया। उन्होंने कहा कि अपनी संवेदनाएँ प्रकट करने के लिए तीन माध्यम हैं- कला, साहित्य, संगीत। राय साहब इन तीनों विधाओं के माहिर हैं। दक्खनी कविता और कला के लिए आपको युद्धवीर फाउंडेशन द्वारा सम्मानित किया जा चुका है। अपने वत्तव्य में विद्यालय के सदस्य ठाकुर चितरंजन ने छात्र-छात्राओं का उत्साह बढ़ाया और नरेन्द्र राय का पुष्पगुच्छ द्वारा सम्मान किया। मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में कहा कि मैंने भी इसी विद्यालय में कुछ समय अध्ययन किया। आपने उपस्थित समुदाय को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी और अपने उद्बोधन में प्रेरणादायक कहानी सुनाई। इससे बच्चों में उत्साह देखा गया।
मंचीय कार्यक्रम के बाद छात्र-छात्राओं द्वारा राष्ट्रप्रेम संबंधी मनमोहक प्रस्तुतियाँ दी गयीं। अवसर पर डॉ. संदीप साबू, डॉ. महेश शर्मा, ठाकुर चितरंजन, गोपाल राज जैन, भूतपूर्व हेडमास्टर अनिल सूद, अनिल अग्रवाल मंचासीन रहे। सतीश, प्रधानाश्यापक जगदीश नोकवाल, संध्या, नीरू ने कार्यक्रम का संचालन किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के सभी अध्यापक-अध्यापिका का सहयोग रहा। कार्यक्रम का समापन मिष्ठान्न वितरण एवं डॉ. संदीप साबू के धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ।