न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरी पारी में भारत ने किया पलटवार
बेंगलुरू, सरफराज खान (नाबाद 70) और विराट कोहली (70) के बीच तीसरे विकेट के लिए 163 गेंद में 136 रन की साझेदारी के दम पर भारत ने तीन मैच की श्रृंखला के पहले टेस्ट के तीसरे दिन शुक्रवार को यहाँ न्यूजीलैंड के खिलाफ अपनी दूसरी पारी को तीन विकेट पर 231 रन तक पहुँचा कर मजबूत वापसी की।
टीम को हालाँकि दिन की आखिरी गेंद पर कोहली के आउट होने से झटका लगा जो अपनी 102 गेंद की पारी के दौरान टेस्ट में 9000 रन पूरे करने वाले भारत के चौथे बल्लेबाज बने। ग्लेन फिलिप्स (36 रन पर एक विकेट) की गेंद उनके बल्ले का बाहरी किनारा लेते हुए विकेटकीपर टॉम ब्लंडेल के दस्तानों पर चली गयी। उन्हें दूसरे छोर से सरफराज का अच्छा साथ मिला था, जिन्होंने 70 गेंद की तेजतर्रार नाबाद पारी में सात चौके और तीन छक्के लगाये। पहली पारी में 356 रन से पिछड़ने वाली भारतीय टीम अब भी न्यूजीलैंड से 125 रन पीछे है। इससे पहले दिन के दूसरे सत्र में न्यूजीलैंड की पहली पारी 402 रन पर सिमटी। रचिन रविंद्र ने 157 गेंद में 13 चौके और चार छक्के की मदद से 134 रन की शानदार पारी खेली। उन्होंने टिम साउथी (65) के साथ साथ आवें विकेट के लिए 137 रन की साझेदारी कर मैच पर दबदबा कायम किया। साउथी ने 73 गेंद की पारी में पाँच चौके और चार छक्के लगाये। मैच में बने रहने के लिए भारत को अच्छी शुरुआत की जरूरत थी। कप्तान रोहित शर्मा (52) और युवा यशस्वी जायसवाल (35) की जोड़ी ने ऐसा ही किया।
दोनों ने संभल कर बल्लेबाजी करते हुए चाय के विश्राम टीम को कोई झटका नहीं लगने दिया। रोहित इस दौरान फ्लिक कर शानदार चौके जड़े तो वही जायसवाल ने कवर क्षेत्र में गेंद को सीमा रेखा के पार पहुँचाया। दिन के आखिरी सत्र में एजाज पटेल (70 रन पर दो विकेट) ने भारत को दो बड़े झटके दिये। उनकी गेंद पर जायसवाल क्रीज से बाहर निकलकर बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में गच्चा खा गये और ब्लंडेल ने गिल्लियाँ बिखेर दी। रोहित ने हेनरी के खिलाफ लगातार गेंदों में चौका, छक्का और चौका लगाकर अपना अर्धशतक पूरा किया, लेकिन अगले ओवर में पटेल की गेंद उनके बल्ले का किनारा लेकर विकेटों से टकरा गयी। उन्होंने 63 गेंद में आ चौके और एक छक्का की मदद से अर्धशतकीय पारी खेली। इसके बाद कोहली ने पारी को संवारने का दारोमदार निभाते हुए फील्डरों के बीच से जगह तलाशने पर ध्यान दिया, तो वही सरफराज आक्रामक रवैया अपनाया। उन्होंने ने पटेल के खिलाफ स्वीप शॉट पर चौके जड़ने के बाद ओ राउरकी के खिलाफ प्वाइंट के ऊपर से छक्का और रैंप शॉट की मदद से चौका जड़ा।
कोहली ने भी क्रीज पर समय बिताने के बाद पटेल के खिलाफ कदमों का इस्तेमाल कर छक्का लगाने के बाद ओवर में दो चौके भी जड़ दिये। इस दौरान भारत की आक्रामक बल्लेबाजी से न्यूजीलैंड के गेंदबाज बैकफुट पर आ गये। सरफराज ने भारतीय पारी के 37वें ओवर में हेनरी के खिलाफ एक रन लेकर 42 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया। कोहली ने भी इस गेंदबाज के अगले ओवर में टेस्ट कॅरियर को 31वाँ अर्धशतक जड़ा।दिन के आखिरी घंटे के खेल में दोनों से संभल कर बल्लेबाजी करने पर ध्यान दिया। इस दौरान कोहली ने विलियम ओ राउरकी के खिलाफ एक रन लेकर टेस्ट करियर के 9000 रन पूरे किये। उन्होंने फिलिप्स के खिलाफ दो चौके लगाये लेकिन इसी गेंदबाज ने दिन के आखिरी ओवर में उन्हें चलता कर भारत के मनोबल को थोड़ा कमजोर किया।
स्कोर बोर्ड
भारत पहली पारी : 46 रन
न्यूजीलैंड पहली पारी : टॉम लाथम पगबाधा बो. कुलदीप 15, डेवोन कोंवे बो. अश्विन 91, विल यंग का. कुलदीप बो. जडेजा 33, रचिन रविंद्र का. (स्थानापन्न) जुरेल बो. कुलदीप 134, डेरिल मिचेल का. जायसवाल बो. सिराज 18, टॉम ब्लंडलका राहुल बो. बुमराह 5, ग्लेन फिलिप्सबो जडेजा 14, मैट हेनरीबो जडेजा 8, टिम साउदीका जडेजा बो. सिराज 65, एजाज पटेलपगबाधा कुलदीप 4, विलियम ओ राउरकी नाबाद 0. अतिरिक्त : 15 रन। कुल योग : (91.3 ओवर में सभी आउट) 402 रन। विकेट पतन : 1-67, 2-142, 3-154, 4-193, 5-204, 6-223, 7-233, 8-370, 9-384. गेंदबाजी : बुमराह 19-7-41-1, सिराज 18-2-84-2, अश्चिन 16-1-94-1, कुलदीप 18.3-1-99-3, जडेजा 20-1-72-3.
भारत दूसरी पारी : यशस्वी जायसवाल स्टं. ब्लंडल बो. पटेल 35, रोहित शर्मा बो. पटेल 52, विराट कोहली का. ब्लंडल बो. फिलिप्स 70, सरफराज खान नाबाद 70. अतिरिक्त : 4 रन। कुल योग : (49 ओवर में तीन विकेट पर) 231 रन। विकेट पतन : 1-72, 2-95, 2-231. गेंदबाजी : साउथी 7-1-22-0, हेनरी 11-1-52-0, ओ राउरकी 11-1-48-0, पटेल 12-2-70-2, फिलिप्स 8-1-36-1.(भाषा)