निराशाजनक बल्लेबाजी, बारिश के खलल के बीच भारत ने 51 रन तक चार विकेट गँवाए
ब्रिस्बेन, भारतीय बल्लेबाज मुश्किल परिस्थितियों में ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाजी आक्रमण का सामना करने में असमर्थ रहे, जिससे मेहमान टीम तीसरे क्रिकेट टेस्ट के वर्षा से प्रभावित तीसरे दिन सोमवार को यहाँ पहली पारी में 51 रन तक चार विकेट गंवाकर संकट में है। बारिश के लगातार खलल के बीच कई बार खेल रुका और फिर शुरू हुआ। जसप्रीत बुमराह ने 76 रन देकर छह विकेट चटकाए, लेकिन ऑस्ट्रेलिया पहली पारी में 445 रन के बड़े स्कोर तक पहुँचने में सफल रहा।
ऑस्ट्रेलिया ने सात विकेट पर 405 रन से आगे खेलते हुए 40 रन और जोड़कर अपने बाकी बचे तीन विकेट भी गंवा दिए। एलेक्स कैरी ने 88 गेंद में 70 रन की पारी खेली। वह आउट होने वाले आखिरी बल्लेबाज रहे जबकि कल ट्रेविस हेड और स्टीव स्मिथ ने विपरीत अंदाज में शतक जड़कर ऑस्ट्रेलिया के बड़े स्कोर की नींव रखी थी। स्टंप के समय भारत के सलामी बल्लेबाज लोकेश राहुल 33 रन बनाकर खेल रहे हैं, जबकि दूसरे छोर पर कप्तान रोहित शर्मा उनका साथ निभा रहे हैं, जिन्होंने अभी खाता नहीं खोला है। भारत अब भी ऑस्ट्रेलिया से 394 रन से पीछे है, जबकि उसके सिर्फ छह विकेट शेष हैं और मेहमान टीम के सामने सबसे बड़ी चुनौती फॉलोआन बचाने की है। ऑस्ट्रेलिया के बड़े स्कोर के जवाब में भारत की शुरुआत बेहद खराब रही। बों हाथ के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क (25 रन पर दो विकेट) ने दो और जोश हेजलवुड (17 रन पर एक विकेट) ने एक विकेट चटकाया, जिससे भारत ने लंच तक 22 रन तक तीन विकेट गंवा दिए। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस (सात रन पर एक विकेट) ने दूसरे सत्र में ऋषभ पंत (9) का बड़ा विकेट लेकर भारत की हालत और खराब कर दी। भारतीय पारी के दौरान ऑस्ट्रेलियाई दबदबे के बीच कई बार बारिश के कारण खेल रोका गया और फिर शुरू हुआ, लेकिन अधिक ओवर नहीं फेंके जा सके। ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों के दबदबे का अंदाजा इस बात से लगता है कि मेजबान टीम ने विकेट के आगे से ज्यादा क्षेत्ररक्षक विकेट के पीछे खड़े किए थे। कमिंस ने पंत को विकेटकीपर कैरी के हाथों कैच कराके भारत को चौथा झटका दिया, जिसके कुछ देर बार बारिश के कारण खेल रोकना पड़ा और फिर चाय का विश्राम लिया गया। चाय और समापन के बीच तीन ओवर भी नहीं फेंके जा सके।
स्टार्क ने इससे पहले भारतीय पारी की दूसरी गेंद पर ही यशस्वी जायसवाल (4) को शॉर्ट मिडविकेट पर मिचेल मार्श के हाथों कैच कराया। बों हाथ के इस तेज गेंदबाज के अगले ओवर में शुभमन गिल (1) भी स्लिप में मार्श को कैच दे बै, जबकि हेजलवुड ने विराट कोहली (3) को लंच से ाक पहले विकेटकीपर एलेक्स कैरी के हाथों कैच कराके भारत को तीसरा झटका दिया।
स्कोर बोर्ड
ऑस्ट्रेलिया पहली पारी : उस्मान ख्वाजा का. पंत बो. बुमराह 21, नाथन मैकस्वीनी का. कोहली बो. बुमराह 9, मार्नस लाबुशेन का. कोहली बो. रेड्डी 12, स्टीव स्मिथ का. रोहित बो. बुमराह 101, ट्रेविस हेडका पंत बो. बुमराह 152, मिचेल मार्श का. कोहली बो. बुमराह 5, एलेक्स कैरी का. गिल बो. आकाश दीप 70, पैट कमिंस का. पंत बो. सिराज 20, मिचेल स्टार्क का. पंत बो. बुमराह 18, नाथन लियोन बो. सिराज 2, जोश हेजलवुड नाबाद 0. अतिरिक्त : 35 रन। कुल योग : (117.1 ओवर में सभी विकेट खोकर) 445 रन।विकेट पतन : 1-31, 2-38, 3-75, 4-316, 5-326, 6-327, 7-385, 8-423, 9-445. गेंदबाजी : बुमराह 28-9-76-6, सिराज 23.2-5-97-2, आकाश दीप 24.4-5-78-0, रेड्डी 13-1-65-1, जडेजा 23-2-95-0.
भारत पहली पारी : यशस्वी जायसवाल का. मार्श बो. स्टार्क 4, लोकेश राहुल नाबाद 33, शुभमन गिल का. मार्श बो. स्टार्क 1, विराट कोहली का. कैरी बो. हेजलवुड 3, ऋषभ पंत का. कैरी बो. कमिंस 9, रोहित शर्मा नाबाद 0. अतिरिक्त : 1 रन। कुल (17 ओवर में चार विकेट पर) 51 रन। विकेट पतन : 1-4, 2-6, 3-22, 4-44. गेंदबाजी : स्टार्क 8-1-25-2, हेजलवुड 5-2-17-1, कमिंस 2-0-7-1, लियोन 1-0-1-0, हेड 1-0-1-0.(भाषा)