महिला एशिया कप में चीन से हारी भारतीय हॉकी टीम

हांगझोउ,भारतीय महिला हॉकी टीम ने एशिया कप में शानदार प्रदर्शन करते हुए पूल चरण में बिना कोई हार के अपने अभियान की शुरुआत की थी। टीम ने थाईलैंड और सिंगापुर को हराकर और जापान के साथ ड्रॉ खेलकर सुपर 4 चरण में जगह बनाई थी। सुपर 4 के पहले मैच में भी भारत ने कोरिया को 4-2 से हराकर जीत हासिल की थी, जिससे टीम का मनोबल काफी ऊंचा था।

हालांकि, इस बार मेजबान चीन के खिलाफ भारतीय टीम को पहली पराजय का सामना करना पड़ा। भारतीय महिला हॉकी टीम को एशिया कप में पहली पराजय का सामना करना पड़ा जब सुपर 4 चरण के मैच में मेजबान चीन ने उसे 4 . 1 से हराया । भारत के लिये एकमात्र गोल मुमताज खान ने 39वें मिनट में किया जबकि चीन के लिये झोउ मेइरोंग (चौथा और 56वां मिनट ), चेन यांग ( 31वां ) और तान जिंझुयांग ( 49वां ) ने गोल दागे ।

Ad

यह भी पढ़े : महिला एशिया कप हॉकी में नए सिरे से उतरेगी भारतीय टीम

भारतीय टीम पूल चरण में अपराजेय रही थी । उसने थाईलैंड और सिंगापुर को हराया जबकि जापान से ड्रॅा खेला । सुपर 4 चरण के पहले मैच में उसने कोरिया को 4 . 2 से हराया था । सुपर 4 की शीर्ष दो टीमें 14 सितंबर को फाइनल खेलेंगी । एशिया कप के विजेता को 2026 महिला विश्व कप में सीधे प्रवेश मिलेगा जो बेल्जियम और नीदरलैंड में होना है । (भाषा)

अब आपके लिए डेली हिंदी मिलाप द्वारा हर दिन ताज़ा समाचार और सूचनाओं की जानकारी के लिए हमारे सोशल मीडिया हैंडल की सेवाएं प्रस्तुत हैं। हमें फॉलो करने के लिए लिए Facebook , Instagram और Twitter पर क्लिक करें।

Ad

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button