श्रीलंका के शांति सेना स्मारक पर गूंजा भारत का जयघोष
कोलंबो, प्रधानमंत्री मोदी ने शनिवार शाम जयवर्धनपुरा कोट्टे, कोलंबो के पास स्थित भारतीय शांति सेना (आईपीकेएफ) स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित की, इस दौरान उन्होंने उन वीर सैनिकों को श्रद्धांजलि दी, जिन्होंने श्रीलंका में शांति, एकता और क्षेत्रीय अखंडता की सेवा में अपने प्राणों का बलिदान दियाI आईपीकेएफ स्मारक श्रीलंका में भारतीय सैनिकों के बलिदान को सम्मानित करने वाला एकमात्र युद्ध स्मारक है जिसे यूनाइटेड किंगडम के अलावा किसी अन्य विदेशी देश द्वारा समर्पित किया गया है. यह स्मारक 1987-1990 के बीच आईपीकेएफ के साथ सेवा करते हुए शहीद हुए 1169 भारतीय सैनिकों की स्मृति में बनाया गया है, श्रीलंका सरकार ने इसे 2008 में कोलंबो के बाहरी इलाके में स्थापित किया थाI
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “कोलंबो में आईपीकेएफ स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित कीI हम उन वीर सैनिकों को याद करते हैं, जिन्होंने श्रीलंका की शांति, एकता और क्षेत्रीय अखंडता के लिए अपने प्राण न्यौछावर किएI उनकी अदम्य साहस और समर्पण हम सभी के लिए प्रेरणा का स्रोत है” यह उनकी श्रीलंका की दूसरी यात्रा है, इससे पहले उन्होंने 2015 में भी इस स्मारक का दौरा किया थाI

द्विपक्षीय वार्ता और समझौते
इससे पहले, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और श्रीलंका के राष्ट्रपति अनुरा कुमारा दिसानायके के बीच कोलंबो में राष्ट्रपति सचिवालय में द्विपक्षीय चर्चा हुईI इस दौरान दोनों देशों के बीच रक्षा सहयोग और त्रिंकोमाली को ऊर्जा केंद्र के रूप में विकसित करने सहित कई महत्वपूर्ण समझौतों पर हस्ताक्षर करार किए गएI बिजली आयात/निर्यात के लिए एचवीडीसी इंटरकनेक्शन का कार्यान्वयनजनसंख्या स्तर पर डिजिटल परिवर्तन के लिए सफल डिजिटल समाधानों के साझाकरण में सहयोग पूर्वी प्रांत के लिए बहु-क्षेत्रीय अनुदान सहायता स्वास्थ्य और चिकित्सा के क्षेत्र में सहयोग और फार्माकोपिया सहयोग सहित कई मुद्दों पर करार किये गयेI

भारत की सहायता और परियोजनाओं , घोषणाएं
प्रधानमंत्री मोदी ने भारत में श्रीलंकाई नागरिकों के लिए व्यापक क्षमता निर्माण कार्यक्रम की घोषणा की, जिसमें हर साल 700 श्रीलंकाई शामिल होंगेI इसके अलावा, त्रिंकोमाली में थिरुकोनेश्वरम मंदिर, नुवारा एलिया में सीता एलिया मंदिर और अनुराधापुरा में पवित्र शहर परिसर परियोजना के लिए भारत की अनुदान सहायता 2025 में अंतरराष्ट्रीय वेसाक दिवस पर श्रीलंका में भगवान बुद्ध के अवशेषों का प्रदर्शन और ऋण पुनर्गठन पर द्विपक्षीय संशोधन समझौतों का समापन भी घोषित किया गयाI पीएम मोदी की इस यात्रा के दौरान भारतीय सहायता से निर्मित कई प्रमुख परियोजनाओं का उद्घाटन भी किया जा रहा है. इनमें महो-ओमान्थाई रेलवे लाइन का उन्नत ट्रैक, महो-अनुराधापुरा रेलवे लाइन के लिए सिग्नलिंग सिस्टम की निर्माण शुरूआत, संपूर सौर ऊर्जा परियोजना की आधारशिला, डंबुला में तापमान नियंत्रित कृषि गोदाम का उद्घाटन और श्रीलंका भर में 5000 धार्मिक संस्थानों के लिए सौर रूफटॉप सिस्टम की आपूर्ति शामिल हैI( PIB)
यह भी पढ़ें—थाई पीएम ने मोदी को भेंट किया विशेष बौद्ध ग्रंथ संस्करण
अब आपके लिए डेली हिंदी मिलाप द्वारा हर दिन ताज़ा समाचार और सूचनाओं की जानकारी के लिए हमारे सोशल मीडिया हैंडल की सेवाएं प्रस्तुत हैं। हमें फॉलो करने के लिए लिए Facebook , Instagram और Twitter पर क्लिक करें।





