बारिश को लेकर सतर्कता बढ़ाने के निर्देश

हैदराबाद, उप-मुख्यमंत्री मल्लू भट्टी विक्रमार्का व राजस्व मंत्री पोंगुलेटी श्रीनिवास रेड्डी ने राज्यभर में कल, सोमवार को भी भारी वर्षा जारी रहने से संबंधित मौसम विभाग की चेतावनी के मद्देनजर जिलाधीशों व पुलिस अधीक्षकों को और सतर्क रहने के आदेश दिए। उन्होंने जान-माल के नुकसान न होने के लिए सभी आवश्यक ऐहतियाती कदम उठाने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि भारी वर्षा के चलते सरकार ने ग्रेटर हैदराबाद परिधि में सभी सरकारी व निजी शैक्षणिक संस्थाओं को सोमवार को अवकाश की घोषणा की है। स्थानीय परिस्थितियों के अनुसार जिलों में शैक्षणिक संस्थाओं को अवकाश देने के अधिकार जिलाधीशों को दिए गए। उन्होंने जनता से अपील की कि सोमवार शाम तक अनावश्यक रूप से बाहर न निकलें।

उन्होंने आज सचिवालय से वीडियो कांफ्रेन्स के जरिए जिलाधीशों, पुलिस आयुक्तों व पुलिस अधीक्षकों से बातचीत कर भारी वर्षा व बाढ़ से उत्पन्न परिस्थितियों व वहाँ जारी राहत व पुनर्वास कार्यक्रमों की समीक्षा की। उप-मुख्यमंत्री मल्लू भट्टी विक्रमार्का ने खम्मम जिलाधीश कार्यालय से वीडियो कॉन्फ्रेंस में भाग लिया। उन्होंने जिलाधीशों को बाढ़ के जल के अधिक बहाव वाली सड़कों पर वाहनों के आवागमन को अनुमति नहीं देने का निर्देश दिया। उन्होंने हैदराबाद में हैद्रा अधिकारियों को तालाबों से अतिक्रमण को हटाने के कार्यों को दो-तीन दिन तक स्थगित कर भारी वर्षा प्रभावित क्षेत्रों में राहत कार्य करने का आदेश दिया। उन्होंने जिलाधीशों को यह सुनिश्चित करने का आदेश दिया कि बिजली व पेयजल आपूर्ति में कोई बाधा न हो।

मंत्री पोंगुलेटी श्रीनिवास रेड्डी ने बताया कि मौसम विभाग की चेतावनियों को ध्यान में रखकर उठाये गये कदमों के चलते काफी हद तक जान-माल का नुकसान रोकने में सरकार सफल हुई। कृष्णा, गोदावरी में ऊपरी क्षेत्रों से आ रहे बाढ़ के जल को काफी सतर्कता से नीचे छोड़ने से तालाबों व अन्य छोटे जल स्रोतों को कोई नुकसान नहीं पहुँचा। राज्य में सभी तालाबों के भर जाने के मद्देनजर अधिकारियों को अत्यधिक सावधानी बरतने के आदेश दिए गए, ताकि कोई खतरा उत्पन्न न हो। उन्होंने बताया कि महबूबाबाद, मुलुगू, सूर्यापेट, भद्राद्री कोत्तागुड़ेम, खम्मम जिलों में भारी वर्षा व बाढ़ का अधिक प्रभाव है। इन जिलों में बाढ़ में फँसे कई लोगों को बचाया गया।

दूसरी ओर सिंचाई मंत्री उत्तम कुमार रेड्डी, सड़क व भवन मंत्री कोमटिरेड्डी वेकंट रेड्डी ने जिलों में विभागों के अधिकारियों के साथ लगातार बातचीत कर भारी वर्षा व बाढ़ की परिस्थिति की समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button