मंदिर में मोहर्रम के दिन पीर रखकर हिंदू आस्था का अपमान, विहिप आक्रोशित

हैदराबाद, सिद्दीपेट जिले के वर्गल गांव स्थित प्राचीन वेणुगोपाल स्वामी मंदिर में मोहर्रम के दिन कुछ कट्टरपंथियों द्वारा जानबूझकर पीर रखे जाने की घटना से हिंदू समाज में भारी रोष व्याप्त है। मंदिर के कल्याण मंडप जैसे पवित्र स्थल पर इस प्रकार की हरकत को लेकर विश्व हिंदू परिषद (विहिप) ने तीव्र प्रतिक्रिया देते हुए इसे हिंदू आस्थाओं पर सीधा हमला करार दिया।विश्व हिंदू परिषद के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ. आर. शशिधर ने एक्स पर संबंधित घटना का पोस्ट शेयर करते हुए पूछा किया कि क्या यही है सेक्युलरिज़्म? मंदिरों की पवित्रता को रौंदने की छूट किसे दी गई है? । उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि स्थानीयों द्वारा शिकायत दर्ज कराने के बावजूद  पुलिस ने अब तक कोई केस दर्ज नहीं किया, जिससे प्रशासन की मंशा पर गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं।

विहिप ने किया विरोध, प्रशासन से की कार्रवाई की मांग

धर्मस्व विभाग की चुप्पी पर भी नाराज़गी जताते हुए उन्होंने पूछा कि जब मंदिर की गरिमा को लांघा जा रहा है, तब देवस्थान विभाग मौन क्यों है?।डॉ. शशिधर ने आरोप लगाया कि जब कुछ हिंदू युवकों ने इस अपवित्र कृत्य पर सवाल उठाए, तो उन्हें धमकियां दी गईं और दबाव बनाया गया। उन्होंने इसे योजनाबद्ध षड्यंत्र बताते हुए कहा कि मंदिरों को निशाना बनाना अब एक सुनियोजित एजेंडा बन चुका है।

Ad

मुख्यमंत्री कार्यालय, बीआरएस के अध्यक्ष, धर्मस्व विभाग की मंत्री कोंडा सुरेखा, मेदक के भाजपा सांसद एम. रघुनंदन राव को टैग करते हुए  इस घटना की समग्र, निष्पक्ष और तेज़ जांच कराने, दोषियों के साथ-साथ उन्हें संरक्षण देने वाले अधिकारियों पर भी कार्रवाई करने, धर्मस्व विभाग विभाग और पुलिस प्रशासन की लापरवाही को नजरअंदाज नहीं करने, मंदिर की गरिमा को ठेस पहुंचाने वालों को कठोर दंड देने की भी मांग की। इसके अलावा उन्होंने पुलिस महानिदेशक और सिद्दीपेट पुलिस आयुक्त से तत्काल हस्तक्षेप की मांग करते हुए चेतावनी दी है कि यदि दोषियों को छोड़ा गया तो हिंदू समाज शांत नहीं बैठेगा।

अब आपके लिए डेली हिंदी मिलाप द्वारा हर दिन ताज़ा समाचार और सूचनाओं की जानकारी के लिए हमारे सोशल मीडिया हैंडल की सेवाएं प्रस्तुत हैं। हमें फॉलो करने के लिए लिए Facebook , Instagram और Twitter पर क्लिक करें।

Ad

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button