अंतरराज्यीय ड्रग्स तस्करी का पर्दाफाश4 किलो हशीश ऑयल के साथ 2 गिरफ्तार
हैदराबाद, मल्काजगिरी की स्पेशल ऑपरेशन टीम व भोनगिर पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में हशीश ऑयल के साथ दो अंतरराज्यीय तस्करों को गिरफ्तार कर लिया।
आरोपियों के पास से लगभग 80 लाख रुपये का हशीश ऑयल, 2 सेलफोन्स जब्त किये गये।संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए राचकोंडा के पुलिस आयुक्त जी. सुधीर बाबू ने बताया कि आंध्र प्रदेश के अनकापल्ली के पास रहने वाले पेट्ला शंकर (25) व अनिमी रेड्डी दुर्गा राव (25) को भोनगिर रेलवे स्टेशन के पास से 4 किलो हशीश ऑयल के साथ गिरफ्तार किया गया।
स्पेशल ऑपरेशन टीम ने 4 किलो हशीश ऑयल जब्त किया

उन्होंने बताया कि शेखर केमिस्ट्री में स्नातक की शिक्षा पूरी कर चुका है, आसानी से पैसा कमाने की चक्कर में उसका कुछ महीनों पहले गांजा दुर्गा नामक कुख्यात ड्रग्स कारोबारी से परिचय हुआ था।
इसके बाद उसने अपने बचपन के दोस्त दुर्गा राव के साथ मिलकर गांजा दुर्गा से कम दाम में 4 किलो हशीश ऑयल खरीदा और वे दोनों आज सुबह ट्रेन के जरिये भोनगिर रेलवे स्टेशन पहुंचे थे। वे ट्रेन से उतरने के बाद हैदराबाद जाने की फिराक में थे, इसी दौरान विश्वस्त सूत्रों के जरिये जानकारी मिलने के बाद दोनों को गिरफ्तार किया गया।
आयुक्त ने बताया कि एक किलो हशीश ऑयल बनाने के लिए कम से कम 40 से 50 किलो गांजे का इस्तेमाल किया जाता है, ऐसे में 4 किलो हशीश ऑयल में लगभग 200 किलो गांजे का इस्तेमाल हुआ।
उन्होंने बताया कि दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज करते हुए आगे की कार्रवाई के तहत न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
अवसर पर भोनगिर के डीसीपी अक्षांश यादव, एसओटी के डीसीपी ए. रमणा रेड्डी, एसओटी के अतिरिक्त डीसीपी एन. नरसिम्हा रेड्डी के अलावा अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
अब आपके लिए डेली हिंदी मिलाप द्वारा हर दिन ताज़ा समाचार और सूचनाओं की जानकारी के लिए हमारे सोशल मीडिया हैंडल की सेवाएं प्रस्तुत हैं। हमें फॉलो करने के लिए लिए Facebook , Instagram और Twitter पर क्लिक करें।





