एटीएम सेंटरों में चोरी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश, 3 गिरफ्तार

हैदराबाद, साइबराबाद की जीडिमेट्ला पुलिस व सीसीएस बालानगर ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए गैस कटिंग मशीन की मदद से एटीएम मशीनों को तोड़कर नकदी चुराने वाले गिरोह का पर्दाफाश कर 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

आरोपियों के पास से 17 लाख रुपये की नकदी समेत लगभग 20 लाख रुपये संपत्ति जब्त की गई।संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए बालानगर के पुलिस उपायुक्त के. सुरेश कुमार ने बताया कि हरियाणा के यासिब हुसैन उर्फ आसिफ हारून खान (28), नगर के आमिर अंसारी (24) व हरियाणा के मोहम्मद आबिद (31) ने गत 8/9 जुलाई की मध्यरात्रि जीडिमेट्ला के मार्कंडेय नगर स्थित एचडीएफसी बैंक के एटीएम सेंटर की मशीन को गैस कटिंग की मदद से तोड़कर 34 लाख 71 हजार रुपये की नकदी चुरा ली।

500 सीसीटीवी कैमरों को खंगालते हुए आरोपियों को गिरफ्त में लिया गया

शिकायत मिलने के बाद अलग-अलग टीमों का गठन करते हुए लगभग 500 सीसीटीवी कैमरों को खंगालते हुए आरोपियों को गिरफ्त में लिया गया। उन्होंने बताया कि पकड़े गये आरोपी काफी पेशेवर अपराधी है, वे यहाँ-वहां फिरते हुए पहले एकांत व सूनसान क्षेत्रों में रहने वाले एटीएम सेंटरों की पहचान करते थे।

Ad

वे एटीएम मशीनों को तोड़ने के लिए स्थानीय बाजारों से ही गैस कटिंग की सामग्री खरीदते थे। इस मामले को अंजाम देने के लिए आरोपियों ने गुम्माडिडाला, कामारेड्डी, आदिलाबाद पुलिस क्षेत्रों से दोपहिया वाहनों को चुराया। वे चोरी की दोपहिया पर ही जीडिमेट्ला पहुंचे थे। पूछताछ में आरोपियों ने देश भर में इस तरह की 30 वारदातों को अंजाम देने का खुलासा किया। यासिब को मकोका मामले में 7 साल की सजा भी हो चुकी है, इस मामले में वह हरियाणा की जेल में भी रहा। उसी तरह, आमिर को मध्यप्रदेश में नाबालिगा का रेप करने के मामले में 20 साल की सजा हुई, इस मामले में उसे मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय की ओर से जमानत मिली।

आरोपियों के पास से 17 लाख रुपये की नकदी, 4 दोपहिया को जब्त किया गया।आरोपियों को आगे की कार्रवाई के तहत कोर्ट में पेश करने के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।अवसर पर डीसीपी (क्राईम) ए. मृत्युम रेड्डी, सीसीएस के अतिरिक्त डीसीपी राम कुमार, बालानगर के अतिरिक्त डीसीपी पी. सत्यनारायण, एसीपी पी. नरेश रेड्डी, मेडचल सीसीएस के इंस्पेक्टर पी. डी. नायडू समेत अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

अब आपके लिए डेली हिंदी मिलाप द्वारा हर दिन ताज़ा समाचार और सूचनाओं की जानकारी के लिए हमारे सोशल मीडिया हैंडल की सेवाएं प्रस्तुत हैं। हमें फॉलो करने के लिए लिए Facebook , Instagram और Twitter पर क्लिक करें।

Ad

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button