अंतरराज्यीय गांजा तस्करी का पर्दाफाश, 6 किलो गांजा जब्त

हैदराबाद, सिकंदराबाद रेलवे पुलिस ने अंतरराज्यीय गांजा तस्करी का पर्दाफाश करते हुए 6 किलो गांजे के साथ 1 तस्कर को गिरफ्तार कर लिया। आज यहां संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए रेलवे पुलिस के इंस्पेक्टर बी. शैलेश्वर गौड़ ने बताया कि सिकंदराबाद रेलवे स्टेशन पर औचक निरीक्षण के दौरान वेस्ट बंगाल के यात्री शेख खुदाबक्श (26) के बैग से 6 किलो गांजा जब्त किया गया। उन्होंने बताया कि शेख का ओडिशा में मजदूरी करने के दौरान ओडिशा के अली खान, महाराष्ट्र के दादर में रहने वाले जॉय से संपर्क हुआ। शेख अली खान से 3 पैकेटों में 6 किलो गांजा लेकर ट्रेन के जरिये सिकंदराबाद होते हुए महाराष्ट्र की ओर बढ़ रहा था। उसे प्रत्येक ट्रिप के बदले में 10 हजार रुपये देने का सौदा तय हुआ था। वह ओडिशा के बरहामपुर रेलवे स्टेशन में विशाखा एक्सप्रेस के जरिये सिकंदराबाद रेलवे स्टेशन पहुंचा था।
यह प्लेटफार्म नंबर 7 पर उतरने के बाद वर दादर जाने के लिए कोणार्क एक्सप्रेस के आने का इंतजार कर रहा था। इसी दौरान उसे गिरफ्तार कर लिया गया। उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज करते हुए आगे की तफ्तीश कर रही है। अवसर पर रेलवे पुलिस के सब-इंस्पेक्टर डी. रमेश, बी. हीरालाल, वी. कुमार समेत अन्य अधिकारी उपस्थित थे।