अंतरराज्यीय चोरों का पर्दाफाश, 6 गिरफ़्तार

हैदराबाद, माधापुर व बालानगर की सेंट्रल क्राइम स्टेशन पुलिस तथा मियाँपुर व पेटबशीराबाद पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए तेलंगाना के कई जि़लों में 36 आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने वाले मध्यप्रदेश के कुख्यात सेंधमारों को गिरफ़्तार कर लिया।

संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए साइबराबाद के डीसीपी (क्राइम) के. नरसिम्हा ने बताया कि मध्य प्रदेश के धार में रहने वाले करण मनोहर बाबर (23), प्यार सिंह बावुला (27), दिबरा बावुला (37) को मियांपुर के पास से गिरफ़्तार किया गया। उसी तरह कड़क सिंह (38), ठाकुर इडिया (30), कुमान इडिया (30) को पेटबशीराबाद पुलिस की मदद से गिरफ़्त में लिया गया। चोरी की संपत्ति ख़रीदने वाले सुमेर सिंह, मोहन, अर्जुन, दया सिंह, कैलाश, भूरिया, रोहित सोनी तथा गौरव फरार है। गिरोह के सदस्यों ने राज्य भर में सेंधमारी की 35 तथा दोपहिया वाहन चुराने की 1 घटना को अंजाम दिया। इसमें से 17 साइबराबाद, 9 राचकोंडा, 5 संगारेड्डी, 4 मेदक, 1 नलगोंड़ा में अंजाम दी गई। उन्होंने बताया कि गिरोह के सदस्यों ने वर्ष 2020 से सितंबर, 2024 के दौरान उक्त आपराधिक घटनाओं को अंजाम दिया। लगातार एक ही तऱाके से घरों में चोरियां होने की शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने ज्वाइंट टीमों का गठन करते हुए मामलों की जांच आरंभ की। सीसीटीवी कैमरों में कुछ संदिग्ध पाए गये, जिसकी पहचान मध्यप्रदेश की कुख्यात सेंधमारी गिरोह के रूप में हुई।

उन्होंने बताया कि गिरोह के सदस्य दो टीमों में विभाजित होकर घरों की रेकियां करने के बाद चोरी करते थे। वे इतने बेखौफ रहते थे कि यदि चोरी के समय किसी की नज़र उन पर पड़ जाती, तो वे धारधार हथियार दिखाकर या उससे वार कर चोरी को अंजाम देते थे। वे एक निश्चित योजना के तहत क्षेत्रों में प्रवेश करते थे। लगभग आधा किलो सोने के आभूषण इकठ्ठा होते ही वे अपने पैतृक गांव भाग जाते थे। वे चोरी के लिए अलस सुबह 1 से 4 बजे का समय चुनते थे। आरोपियों के पास से 6 लंबे चाकू, 4 सेलफोन्स, 500 रुपयों की नकदी समेत अन्य सामग्री को ज़ब्त की गयी। अधिकारी ने बताया कि मनोहर को इससे पहले वर्ष 2022 में बाचुपल्ली, डुंडीगल, अमीनपुरा पुलिस सेंधमरी के मामले में गिरफ़्तार कर चुकी है। वह 1 अत्तूबर, 2020 को ही संगारेड्डी जेल से छूटा था। प्यार सिंह हाल ही में राजस्थान की जेल से बाहर आया था। दिबुरा इससे पहले केपीएचबी, मेडचल, हयात नगर, ताडा पुलिस के हत्थे चढ़ चुका है। कडक सिंह, इडिया के ख़िलाफ भी गंभीर धाराओं के अंतर्गत आपराधिक मामले दर्ज़ है। आरोपियों को पेटबशीराबाद, मियांपुर रेलवे स्टेशनों के पास के दबोचते हुए आगे की कार्रवाई के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। आरोपियों को पकड़ने में माधापुर सीसीएस के इंस्पेक्टर विनायक रेड्डी, बालानगर के इंस्पेक्टर सी.एच. राजू, मियांपुर के डी.आई. अकरम बाबा, पेटबशीराबाद के डीएसआई एस. कांतय्या व टीम की अहम भूमिका रही।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button