फैमिली फंक्शन को बदनाम करना गलत : हरीश राव

हैदराबाद, भारत राष्ट्र समिति (भारास) के कार्यकारी अध्यक्ष व विधायक कल्वाकुंट्ला तारक रामाराव के साले पाकाला राजेंद्र प्रसाद के कथित फार्महाउस पर छापा मारे जाने को भारास विधायक व पूर्व मंत्री की हरीश राव ने इसे केटीआर के विरुद्ध कांग्रेस सरकार की बदले की कार्यवाही बताया और कहा कि दरअसल केटीआर ने मूसी सौंदर्यीकरण को लेकर कांग्रेस के भ्रष्टाचार को उजागर किया है इसलिए मुख्यमंत्री ने रिश्तेदारों को निशाना बनाकर केटीआर को बदनाम करने का षड़यंत्र किया है। फैमिली फंक्शन को रेव पार्टी का नाम देना गलत है।

भारास मुख्यालय तेलंगाना भवन में मीडिया को संबोधित करते हुए टी. हरीश राव ने केटीआर के साले के समर्थन में खडे होते हुए कहा कि वह राज पाकाला का फार्महाउस नहीं बल्कि नया घर है जिसमें दीपावली पर्व के उपलक्ष्य में फैमिली फंक्शन किया जा रहा था। इसे फार्महाउस पार्टी, रेव पार्टी, ड्रग्स पार्टी का नाम देकर केटीआर के चरित्र पर कीचड़ उछालने के प्रयास किए गए। उन्होंने प्रश्न किया कि रेव पार्टी में क्या पारिवारिक सदस्य शामिल होते हैं जबकि फंक्शन में छोटे बच्चे, पारिवारिक सदस्य, पति-पत्नी व 70 वर्षीय वृद्धा की उपस्थिति थी। उन्होंने केंद्रीय गृह राज्य मंत्री बंडी संजय के बयान पर भी आपत्ति जताई और कहा कि एक जिम्मेदार केंद्रीय मंत्री होने के बावजूद बिना जांच पड़ताल किए वास्तविकता जाने बिना रेव पार्टी, ड्रग्स पार्टी किए जाने संबंधी आरोप लगा रहे हैं। उन्होंने कहा कि केंद्रीय गृह राज्य मंत्री के पास इंटेलिजेंस व्यवस्था होती है पूरी वास्तविक जानकारी हासिल कर सकते हैं जबकि केंद्रीय मंत्री होने के नाते उन्हें सोच समझकर बात करनी होती है। उन्होंने कहा कि केंद्रीय मंत्री बंडी संजय अपने स्तर से गिरकर बयानबाजी कर रहे हैं।

केंद्रीय मंत्री बंडी संजय को मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी का दोस्त बताते हुए हरीश राव ने कहा कि तेलंगाना में आरएस ब्रदर्स (रेवंत-संजय) का शासन चल रहा है इसलिए हर बार बंडी संजय मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी के पक्ष में बयान देते सुने जाते रहे हैं। उन्होंने कहा कि 6 महीने पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार ने रोजगार गारंटी योजना के अंतर्गत तेलंगाना सरकार को 1,500 करोड़ रुपये दिए वहीं नेशनल हेल्थ मिशन के अंतर्गत 300 करोड रुपये दिए हैं इन निधियों को मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी सरकार ने दूसरे कार्यों के लिए मोड़ दिया लेकिन केंद्रीय गृह राज्य मंत्री बंडी संजय इसको लेकर सरकार से कोई प्रश्न नहीं कर रहे हैं इसका क्या अर्थ निकाला जाए।

उन्होंने कहा कि रेवंत सरकार हर मोर्चे पर विफल साबित हुई है जिसके चलते हर वर्ग सरकार के विरोध में सड़कों पर उतर चुका है। उन्होंने कहा कि एक वर्ष होने से पहले ही कांग्रेस के खिलाफ हवा चल चुकी है हर जगह विरोध प्रदर्शन, धरने होने लगे हैं। किसान, बेरोजगार, विद्यार्थी यहां तक रक्षक बनी पुलिस भी न्याय की मांग को लेकर सड़कों पर उतर चुकी है और इन सभी से ध्यान हटाने के लिए मुख्यमंत्री डॉयवर्शन पॉलिटिक्स करने पर उतारू हैं। उन्होंने कहा कि सरकारी कर्मचारियों को पीआरसी देने का झांसा देकर सत्ता में आने पर धोखा दिया गया। कर्मचारियों के 3 डीए लंबित हैं और उत्सव के समय केवल 1 डीए देकर दीपावली पर्व मनाने के लिए सरकार कह रही है। उन्होंने कहा कि पूर्व केसीआर सरकार ने 10 सालों में 15 डीए दिए थे। उन्होंने कहा कि राज्य में 6 हजार टीचर सेवानिवृत्त हुए हैं उनके पीएफ व बीमा की राशि तक सरकार नहीं दे पा रही है प्रशासन चलाने में यह सरकार विफल हो चुकी है दीपावली पर्व के समय 144 सेक्शन लगाया गया है जैसे रजाकार शासन आ चुका है।

हरीश राव ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव सरकार ने मूसी सौदर्यीकरण प्रारंभ किया ही मूसी में जल शुद्धिकरण के लिए करीब 4 हजार करोड रुपये से 31 सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट (एसटीपी) सैंक्शन किए थे वहीं 1100 करोड़ रुपये खर्च से गोदावरी जल कोंडा पोचम्मासागर से लाकर मूसी में भरने के लिए अनुमति दी थी लेकिन मूसी के बहाने रेवंत सरकार रीयल एस्टेट करके जनता के धन का दुरुपयोग कर रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के भ्रष्टाचार को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। बीआरएस आंदोलन करेगी। उन्होंने टीजीएसपी के 10 पुलिस वालों को सेवाओं से निलंबित किए जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए सरकार से तुरंत ही निलंबन वापस लेने की मांग की और कहा कि पुलिस कांस्टेबलों को सेवाओं से बर्खास्त किया जाना शोचनीय है जिसकी बीआरएस कड़ी निंदा करती है। उन्होंने कहा कि एक पुलिस नीति अमल करने का वादा पीसीसी अध्यक्ष के तौर पर मुख्यमंत्री ने किया था उसे अमल करने की मांग की जा रही है। उन्होंने सरकार से तुरंत ही पुलिसवालों की समस्याएं सुनने और समाधान करने की मांग की।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button