इति पांडे ने संभाला दमरे पीसीसीएम का कार्यभार
हैदराबाद, भारतीय रेल यातायात सेवा 1995 बैच की अधिकारी इति पांडे ने दक्षिण मध्य रेलवे में प्रधान मुख्य वाणिज्यिक प्रबंधक (पीसीसीएम) का पद्भार ग्रहण किया। आज यहाँ जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, दमरे में पीसीसीएम का कार्यभार संभालने से पहले इति पांडे भुसावल मंडल रेल प्रबंधक के रूप में कार्यरत थीं। उन्होंने मध्य रेलवे मुख्यालय में मुख्य वाणिज्य प्रबंधक (यात्री सेवाएं) के रूप में भी कार्य किया है।
वे मध्य और पश्चिम रेलवे में मुख्य वाणिज्य प्रबंधक (माल ढुलाई), उप मुख्य वाणिज्य प्रबंधक, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक, मंडल वाणिज्य प्रबंधक और सहायक वाणिज्य प्रबंधक सहित विभिन्न महत्वपूर्ण पदों पर कार्य कर चुकी हैं। वाणिज्य विभाग में विशेषज्ञता के साथ-साथ उन्हें सुरक्षा और सतर्कता जैसे विभागों में भी कार्य करने का अनुभव है।
रेल सेवा में नवाचार, लेखन और सामाजिक जिम्मेदारी की मिसाल
जानकारी देते हुए बताया गया कि इति पांडे ने भुसावल में मंडल रेल प्रबंधक के रूप में रहते हुए दूरदराज के इलाकों में रेलकर्मियों और उनके परिवारों को सुलभ स्वास्थ्य सेवा प्रदान करने के लिए रुद्र नामकपहियों पर अस्पताल रूपी मोबाइल क्लीनिक शुरू की थी। उन्होंने मुंबई में पहली अनारक्षित टिकट प्रणाली की स्थापना में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। दावा अधिकारी के रूप में उन्होंने एल्फिंस्टन रोड भगदड़ के सभी पीड़ितों के दावों को तय करने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।
मुख्य वाणिज्यिक प्रबंधक (फ्रेट) के रूप में इति पांडे ने राइडिंग द फ्रेट ट्रेन नामक पुस्तक लिखी, जो पश्चिम रेलवे पर माल परिचालन का व्यापक अवलोकन है। उन्हें ब्यूरोक्रेट्स वार्षिक सूची 2024 में 24 ब्यूरोक्रेट चेंजमेकर्स में मान्यता दी गई। इति पांडे को दो बार महाप्रबंधक पुरस्कार, उत्वकृष्टता और सराहनीय सेवाओं के लिए रेल मंत्रालय पुरस्कार 2007 और महिला अचीवर्स पुरस्कार 2016 से सम्मानित किया जा चुका है।
यह भी पढ़े: निकाय चुनाव को लेकर भाजपा का दो दिवसीय अभियान आज से
हाल ही में उन्हें रेल मंत्री राजभाषा रजत पदक से सम्मानित किया गया। इलाहाबाद विश्वविद्यालय से मनोविज्ञान में स्वर्ण पदक विजेता इति पांडे मैराथन धावक भी हैं। साथ ही 2023 में दक्षिण अफ्रीका में कॉमरेड्स मैराथन पूरी करने वाली एकमात्र महिला सिविल सेवक हैं। उन्होंने 88 किलोमीटर की दूरी 11 घंटे और 47 मिनट में पूरी की थी।
अब आपके लिए डेली हिंदी मिलाप द्वारा हर दिन ताज़ा समाचार और सूचनाओं की जानकारी के लिए हमारे सोशल मीडिया हैंडल की सेवाएं प्रस्तुत हैं। हमें फॉलो करने के लिए लिए Facebook , Instagram और Twitter पर क्लिक करें।





