जैकी चैन को लोकार्नो में करियर अवॉर्ड

लॉस एंजिलिस: मशहूर एक्शन हीरो जैकी चैन को लोकार्नो फिल्म महोत्सव के 78वें संस्करण में उनके लंबे और शानदार कॅरियर के लिए ‘कॅरियर अचीवमेंट अवॉर्ड’ से सम्मानित किया जाएगा। मंगलवार को आयोजकों ने इस बात की घोषणा की। जैकी चैन 1990 के दशक में एशिया के सबसे ज़्यादा कमाई करने वाले एक्शन अभिनेता थे। उन्होंने कई फिल्मों का निर्देशन भी किया है, जिनमें ‘द फीयरलेस हाइना’ (1979), ‘हू एैम आई’ (1998) और ‘पुलिस स्टोरी’ (1985) शामिल हैं।

78वें लोकार्नो फिल्म महोत्सव में जैकी चैन को यह सम्मान उनके दशकों लंबे योगदान के लिए दिया जाएगा। चैन ने न केवल एक अभिनेता के रूप में, बल्कि निर्देशक और निर्माता के तौर पर भी अपनी खास पहचान बनाई है। वे 1990 के दशक में एशिया के सबसे ज़्यादा कमाई करने वाले एक्शन स्टार थे।जैकी चैन की खास बात यह रही है कि उन्होंने मार्शल आर्ट को हास्य और इमोशन के साथ मिलाकर प्रस्तुत किया, जिससे उनका अंदाज़ दुनिया भर में लोकप्रिय हुआ। उन्हें पहले भी कईअंतरराष्ट्रीय पुरस्कार मिल चुके हैं, लेकिन लोकार्नो फिल्म महोत्सव में मिल रहा यह सम्मान उनके कॅरियर को एक और बड़ी उपलब्धि प्रदान करता है। लोकार्नो फिल्म महोत्सव का यह संस्करण अगस्त 2025 में आयोजित होगा, जहां जैकी चैन को यह प्रतिष्ठित अवॉर्ड प्रदान किया जाएगा। (भाषा)

Ad

यह भी पढ़ें29 अप्रैल- लाल किले की नींव पड़ी

अब आपके लिए डेली हिंदी मिलाप द्वारा हर दिन ताज़ा समाचार और सूचनाओं की जानकारी के लिए हमारे सोशल मीडिया हैंडल की सेवाएं प्रस्तुत हैं। हमें फॉलो करने के लिए लिए Facebook , Instagram और Twitter पर क्लिक करें।

Ad

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button