जयपुर पिंक पैंथर्स ने तेलुगु टाइटन्स को बड़े अंतर से हराया
हैदराबाद, जयपुर पिंक पैंथर्स की कबड्डी टीम ने मेजबान टीम तेलुगु टाइटन्स को चारों खाने चित करते हुए 52-22 से प्रीमियर कबड्डी लीग के एक मैच में हराया। आज यहाँ गच्ची बावली स्थित जीएमसी बालयोगी इंडोर स्टेडियम पर आयोजित उक्त लीग के एक मैच में मेजबान टीम तेलुगु टाइटन्स को जयपुर के हाथों 30 अंकों के अंतर से हार का सामना करना पड़ा। जयपुर के कप्तान अर्जुन देशवाल ने उम्दा प्रदर्शन करते हुए 19 अंक अर्जित कर टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई।
हालाँकि तेलुगु टीम के कप्तान पवन सेहरावत ने जीतोड़ मेहनत की, लेकिन मैच जिताने में असफल रहे। मैच की शुरुआत में दोनों ही टीमों के राइडरों ने अच्छा खेल का प्रदर्शन किया, जिससे नगर के कबड्डी प्रेमियों ने मैच का लुत्फ उठाते हुए दोनों टीमों का उत्साह बढ़ाया। पहले हॉफ तक दोनों ही टीमें कड़ा मुकाबला करती दिखी, लेकिन हॉफ टाइम के पश्चात पिंक पैंथर्स ने अपना गियर बदलते हुए 16 अंकों की अच्छी-खासी बढ़त बना ली। इसके पश्चात आखिरी मिनटों में ऑल आउट खेल का प्रदर्शन करते हुए अंत में 30 अंकों के अंतर से मैच अपने वश कर लिया।(सी. सुधाकर)